लंच करने मलाइका के रेस्टोरेंट पहुंचे एक्स-हसबैंड अरबाज, साथ नजर आया पूरा खान परिवार; फैंस को खली सलमान की कमी
Advertisement
trendingNow12564853

लंच करने मलाइका के रेस्टोरेंट पहुंचे एक्स-हसबैंड अरबाज, साथ नजर आया पूरा खान परिवार; फैंस को खली सलमान की कमी

Arbaaz Khan Malaika Arora: हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपना मुंबई में अपना नया रेस्तरां लॉन्च किया है. जहां एक बार फिर एक्स हसबैंड अरबाज खान अपने परिवार के साथ पहुंचे, जिसकी ढेर सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Arbaaz Khan Family Reunite With Malaika Arora

Arbaaz Khan Family Reunite With Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 1998 में शादी की थी और शादी के 19 साल बाद 2017 में दोनों एक दूसरे से तलाक ले लिया. दोनों का एक बेटा अरहान खान है, जो अपने मम्मी-पापा दोनों के साथ रहता है. दोनों के तलाक को 7 साल हो चुके हैं और ऐसे बेहद कम ही मौके मिले जहां खान परिवार और मलाइका अरोड़ा साथ नजर आए हो. इसी साल एक्ट्रेस के पिता के निधन पर एक्स-हसबैंड अरबाज खान और उनका पूरा परिवार एक्ट्रेस के दुख में शामिल हुए थे. 

अब हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपना मुंबई में अपना नया रेस्तरां लॉन्च किया है. जहां एक बार फिर एक्स हसबैंड अरबाज खान अपने परिवार के साथ पहुंचे, जिसकी ढेर सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मलाइका के नए रेस्तरां में अरबाज खान के अलावा सलीम खान, सुशीला चरक (सलमा खान), हेलन, सोहेल खान के बेटे निर्वान और सलमान खान की बहन अलवीरा अपने परिवार के साथ पहुंचे. हालांकि, परिवार के कुछ लोग नदारद भी नजर आए, जिनमें सलमान खान का भी नाम शामिल है. 

परिवार संग मलाइका के रेस्टोरेंट पहुंचे अरबाज

इसके अलावा सोहेल खान और अरबाज की वाइफ शुरा खान भी नजर नहीं आईं. लेकिन सोशल मीडिया पर सलमान खान के परिवार की खूब तारीफ हो रही है. जहां यूजर्स का कहना है कि चाहे दुख हो या सुख खान परिवार अपने लोगों के साथ हमेशा खड़ा नजर आता है. भले ही अरबाज और मलाइका सालों पहले तलाक हो गया है, लेकिन आज भी खान परिवार उनको अपने घर का हिस्सा मानता है और उनके दुख-सुख में साथ नजर आता है. तमाम वायरल हो रही फोटो-वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. 

राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में रणबीर ने किया आलिया को IGNORE? एक्ट्रेस ने ऐसे दिया ट्रोल्स का मुंहतोड़ जवाब

यूजर्स कर रहे खान परिवार की तारीफ

 इसके अलावा सलमान की बहन अलवीरा भी अपने पति अतुल अग्निहोत्री और बेटे के साथ पहुंची. इस मौके पर अरहान अपनी दादी हेलेन का हाथ थामे उन्हें रेस्टोरेंट के अंदर ले जाते नजर आए. हेलेन ने अरहान के साथ पैप्स को पोज भी दिए. यूजर्स ने खान परिवार की तारीफ करते हुए कहा, 'ऐसी ही होती है सपोर्टिव फैमिली'. बता दें, मलाइका ने मुंबई के बांद्रा में अपना नया रेस्टोरेंट खोला है. जब उन्होंने खान परिवार को आते देखा, तो खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. उन्होंने गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news