जहां एक ओर अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' को लेकर बिजी चल रहे हैं तो दूसरी ओर उनकी इकलौती बेटी आराध्या बच्चन के बर्थडे से फोटोज सामने आई हैं. जहां ऐश्वर्या राय ने बेटी के 13वें जन्मदिन से कई फोटोज शेयर की. मगर एक बार फिर फैमिली फोटोज में अभिषेक बच्चन नजर नहीं आए. इसी बीच दोनों के तलाक की खबरें दोबारा जोर पकड़ने लगी. चलिए दिखाते हैं इस मौके पर अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या ने क्या कहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिषेक और ऐश्वर्या की जिंदगी के सबसे खास पलों में से एक आराध्या का बर्थडे भी है. दोनों की पहली संतान आराध्या के बर्थडे पर बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य नजर नहीं आया. जबकि ऐश्वर्या की मां जरूर दिखीं. ये सब दूरियां देख फैंस अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं.


आराध्या बच्चन का बर्थडे
ऐश्वर्या राय ने बेटी के 13वें बर्थडे पर कई फोटोज शेयर की. जहां आराध्या एक तस्वीर में स्वर्गीय नाना का आशीर्वाद लेती दिख रही हैं तो दूसरे में ऐश्वर्या भी पिता की तस्वीर के आगे सिर झुकाए हैं. एक फोटो में आराध्या की नानी भी नजर आ रही हैं. आखिरी तस्वीर में ऐश्वर्या और आराध्या की पार्टी वाली फोटोज सामने आई. मगर इन सभी फोटोज में बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य नहीं दिखा न ही किसी की शुभकामनाओं का मैसेज देखने को मिला.



ऐश्वर्या ने लुटाया बेटी पर प्यार
ऐश्वर्या राय ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी गुड़िया, मेरी जिंदगी की सबसे खास, डैडी-अज्जा और मेरी प्यारी डार्लिंग आराध्या. मेरा दिल, मेरी सोल, हमेशा हमेशा तुम्हारे साथ है.' एक जगह पार्टी वाली फोटो पर ऐश्वर्या ने लिखा कि अब आखिरकार आराध्या टीनएज में आ गई हैं.


शाहरुख खान धमकी केस: पूछताछ में आरोपी ने उगला सच, आर्यन खान की भी निकाली थी हिस्ट्री, सिक्योरिटी पर रखी थी पैनी नजर


क्यों नहीं आए अभिषेक बच्चन
अब अभिषेक बच्चन बेटी के बर्थडे में शामिल क्यों नहीं हुए, ये कारण तो सामने नहीं आया है. मगर वह शूजित सरकार के साथ आने वाली फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक के चलते जरूर बिजी चल रहे हैं. हाल में ही वह पिता अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 16 में भी पहुंचे थे.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.