Elon Musk X: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स जल्द ही अपना पेमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकता है. इसका अनुमान काफी समय से लगाया जा रहा था. अब एक्स की CEO लिंडा याकारिनो ने इसकी पुष्टि कर दी है.
Trending Photos
X Online Payment: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) जल्द ही अपना पेमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकता है. इसका अनुमान काफी समय से लगाया जा रहा था. अब एक्स की CEO लिंडा याकारिनो ने इसकी पुष्टि कर दी है. इसकी पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि ये सर्विस इस साल के आखिर तक शुरू हो जाएगी और Visa इसकी पहली आधिकारिक पार्टनर होगी. ये सर्विस कुछ वैसी ही हो सकती है जैसे अभी WhatsApp में पेमेंट का ऑप्शन है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
X की CEO ने किया पोस्ट
X की CEO लिंडा याकारिनो ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया. लिंडा के मुताबिक X Money वीजा डायरेक्ट के जरिए आपके X Wallet में सुरक्षित और तुरंत पैसे भेजने की सुविधा देगा. इससे यूजर्स एक-दूसरे को पैसे भेज सकेंगे और अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. ये Venmo जैसी सर्विस के जैसा होगा. यूजर्स के लिए सुविधा काफी फायदेमंद हो सकती है.
Another milestone for the Everything App Visa is our first partner for the XMoney Account, which will debut later this year
Allows for secure instant funding to your X Wallet via Visa Direct
Connects to your debit card allowing P2P payments
Option to instantly
Linda Yaccarino lindayaX January 28 2025
यह भी पढ़ें - हाथ से रेत की तरह गिरे Samsung Galaxy S24 के दाम, लोगों में खरीदने की होड़, फटाफट कर लें बुक
X Money कब लॉन्च होगा?
लिंडा ने अपनी पोस्ट में X Money का प्रोफाइल टैग किया है. अगर आप उस पर क्लिक करते हैं तो वहां पर भी 2025 में लॉन्च की बात लिखी है. X Payments वेबसाइट के मुताबिक इस सर्विस को अभी तक 41 अमेरिकी राज्यों में मनी ट्रांसमिटर लाइसेंस मिल चुका है. ब्लूमबर्ग ने पहले भी रिपोर्ट किया था कि 2024 के मध्य तक X Payments सिटीबैंक के साथ काम कर रहा था और पेमेंट प्रोवाइडर Stripe और Adyen के साथ उसकी पार्टनरशिप थी.
यह भी पढ़ें - खत्म हो जाएगी बिजली बिल की टेंशन, फटाफट खरीद लाएं ये वाला कूलर, मिलेगी AC जैसी ठंडक
कंपनी के लिए इनकम का नया सोर्स
एलन मस्क ने 2022 में ट्विटर को खरीदा था. फिर मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया. ये एक्स को एक एव्रीथिंग ऐप बनाने की योजना का हिस्सा है. ये घोषणा ऐसे समय में आई है जब X वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक उस 13 अरब डॉलर के कर्ज का कुछ हिस्सा बेचने की तैयारी कर रहे हैं जो मस्क ने प्लेटफॉर्म को खरीदने के लिए लिया था. X Money के लॉन्च होने के बाद कंपनी को रेवेन्यू का एक नया सोर्स मिल जाएगा.