सोने, हीरे, मोती की ज्वैलरी पहनकर की थी शूटिंग, महारानी बनीं Aishwarya Rai की सिक्योरिटी में लगाने पड़े थे 50 बॉडीगार्ड
Jodha Akbar: हम बात कर रहे हैं जोधा अकबर फिल्म की जिसमें पूरी फिल्म में ऐश्वर्या राय का लुक देखने लायक था जिस पर पानी की तरह पैसा बहाया गया.
Aishwarya Rai Look in Jodha Akbar: बॉलीवुड की कई ऐतिहासिक फिल्में हैं जिनमे इतिहास कितना सच है और कितना झूठ ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन उसे दिखाया बेहद ही खूबसूरती से गया है. ऐसी ही एक फिल्म बनी जोधा अकबर. आशुतोष गोवात्रिकर की फिल्म साल 2008 में आई थी. जिसमें अकबर का रोल निभाया था ऋतिक रोशन ने उनकी जोधा बनी थीं ऐश्वर्या राय. आज भी ये बॉलीवुड की बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्मों में से एक है. फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें आज भी लोगों को हैरान करती हैं. ऐसा ही एक किस्सा जुड़ा है जोधा बनीं ऐश्वर्या राय से.
ऐश्वर्या को पहनाए गए थे बेशकीमती गहने
फिल्म में ऐश्वर्या राय ने महारानी जोधाबाई का किरदार प्ले किया था जिनका विवाह राजनीतिक समझौते के चलते मुगल बादशाह अकबर से कर दिया जाता है. लिहाजा पूरी फिल्म में ऐश्वर्या का लुक देखने लायक था जिस पर पानी की तरह पैसा बहाया गया. फिर चाहे बात उनकी कॉस्ट्यूम्स की या फिर महंगे और बेशकीमती गहनों की. उनके लहंगे खासतौर से डिजाइन किए गए थे. तो वहीं रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में रीयल लुक देने के लिए ऐश्वर्या को असली हीरे, सोने और मोतियों से जड़ित हार पहनाए गए थे. जिनकी कीमत करोड़ों में थी.
कहा जाता है कि इसी वजह के चलते शूटिंग सेट पर उनके लिए 50 बॉडीगार्ड तैनात किए गए थे. हालांकि ये बात कितनी सच है और कितनी झूठ ये तो आशुतोष गोवात्रिकर बता सकते हैं या फिर फिल्म की कास्ट.
40 करोड़ में बनी फिल्म ने कमाए थे 120 करोड़
जी हां...फिल्म आज से 15 साल पहले 40 करोड़ के बड़ बजट में बनकर तैयार हुई थी. आलीशान सेट, कॉस्ट्यूम, ज्वैलरी और बड़ी कास्ट के साथ शूटिंग करने में पैसों से ज्यादा क्वालिटी पर ध्यान दिया गया लिहाजा फिल्म का बजट बढ़ गया था. लेकिन जब ये रिलीज हुई तो सब कुछ वसूल हो गया. फिल्म ने कुल मिलाकर 120 करोड़ की कमाई थी. उस वक्त 100 करोड़ के आंकड़े को पार करना वाकई बड़ी बात थी और जोधा अकबर ने वो इतिहास रच डाला था.