Singham Again New Poster: रोहित शेट्टी कॉप सीरीज सिंघम की अगली किश्त की शूटिंग चल रही हैं. फिलहाल स्टोरी के बारे में ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया गया है लेकिन रह-रहकर इसके नए पोस्ट सामने आ रहे हैं जो दर्शकों के बीच काफी बज क्रिएट कर रहे हैं. अब अजय देवगन (Ajay devgan) का नया लुक फिल्म से शेयर किया गया है जिसमें वो शेर की तरह गरजते, बरसते और दहाड़ते दिख रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो ड्रॉप की है जिसमे उनमे शेर की झलक साफ दिख रही है. लाल आंखें, गुस्से से भरा चेहरा...काफी दमदार लुक में अजय को काफी पसंद किया जा रहा है. इस फोटो के साथ अजय ने कैप्शन में लिखा – वह पराक्रमी है, वह शक्ति है, वह खतरा है, वह ताकत है, फिर दहाड़ेगा सिंघम!



वहीं फैंस को भी ये अंदाज खूब भाया है और अब सोशल मीडिया पर वो इस पर भर-भरकर प्यार उड़ेल रहे हैं.


कई बड़े सितारों से सजी होगी फिल्म
सिंघम में अजय देवगन के साथ जोड़ी जमी थी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की. वहीं सिघंम 2 में करीना कपूर और अजय देवगन नजर आए. अब सिंघम अगेन में अजय फिर से करीना संग दिखेंगे. लेकिन फिल्म में कई और बड़े चेहरों की भी एंट्री हो गई है. रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ फिल्म का बड़ा चेहरा हैं जो इस बार स्क्रीन पर जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे औ मनोरंजन की डोज को डबल कर देंगे. 


इस बार कौन होगा विलेन
प्रकाश राज, अमोल गुप्ते के बाद अब इस बार सिंघम से कौन पंगा लेने वाला है इसे लेकर सभी की निगाहें अनाउंसमेंट पर टिकी हैं. फिलहाल सब कुछ काफी सीक्रेट रखा जा रहा है. लेकिन कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि इस बार अर्जुन कपूर सिंघम में विलेन की भूमिका निभाते दिखने वाले हैं. हालांकि इसे लेकर किसी की तरह से कोई जवाब नहीं आया है.