उम्र है 64, एक साल में 36 फिल्में कर चुका साउथ का ये एक्टर, नहीं करता आराम...बोला लग जाएगी जंग
Advertisement
trendingNow12593252

उम्र है 64, एक साल में 36 फिल्में कर चुका साउथ का ये एक्टर, नहीं करता आराम...बोला लग जाएगी जंग

South Top Actor:आज हम आपको साउथ के इस पॉपुलर एक्टर के बारे में बताएंगे जो 64 साल का है. इस एक्टर ने एक से बढ़कर एक टॉप क्लास फिल्में दी हैं. लेकिन अब भी आराम नहीं करना चाहता.

कौन है ये एक्टर?

Who is This Actor: मलयाली फिल्मों के एक्टर मोहनलाल का कहना है कि लगातार काम करते रहना कोई अनोखी बात नहीं है. मोहनलाल ने 45 साल से ज्यादा के करियर में अलग-अलग इंडस्ट्री में 360 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने एक साल में 36 फिल्मों में काम किया, जो काम के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है. उन्होंने निर्देशक फाजिल की 'मंजिल विरिन्जा पुक्कल' (1980) में एक खलनायक की भूमिका के साथ फिल्मों में अपना करियर शुरू किया और फिर 'मणिचित्राथजू', 'वानप्रस्थम', 'किरीदम', 'भारतम', 'इरुवर' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों में काम किया.

मेरा जुनून मेरे लिए खुराक

अभिनेता ने हाल ही में पीटीआई से बात करके हुए कहा- 'मेरे पेशे के प्रति मेरा जुनून मेरे लिए खुराक है. आपको अपने पेशे से प्यार करना चाहिए. इसलिए मेरे लिए हर दिन एक खूबसूरत दिन है. मुझे महान अभिनेताओं और निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला है. मैं उनके आशीर्वाद से आगे बढ़ा हूं. मैं अपने पेशे के लिए समर्पित हूं. मैं एक कलाकार हूं और यह रचनात्मकता मेरी यात्रा के लिए ईंधन है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohanlal (@mohanlal)

 

इंडस्ट्री में हुए 47 साल

उन्होंने कहा, 'फिल्मों में यह मेरा 47वां साल है... आम तौर पर मैं एक फिल्म पूरी करके दूसरी फिल्म करता हूं. लेकिन आजकल, कभी-कभी मुझे अपने काम में फेरबदल करना पड़ता है, लेकिन फिर भी मुझे कोई परेशानी नहीं है. मैंने एक साल में 36 फिल्में की हैं. इसलिए यह मेरे लिए कोई नयीं बात नहीं है. अगर मैं आराम करूंगा, तो मुझे जंग लग जाएगा.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohanlal (@mohanlal)

 'कुछ भी नहीं बदला...मैं अभी भी उतना ही शर्मीला हूं' 25 साल बाद बोले ऋतिक रोशन

'बैराज' में आए नजर

64 साल के मनमोहन ने हाल ही में फिल्म 'बैरोज' के साथ निर्देशन में कदम रखा है. इसमें वो मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं. मोहनलाल ने कहा कि निर्देशक बनने का निर्णय कई प्लान नहीं था. मुझे ऐसा लगा कि पूरे करियर के दौरान मिले प्यार और समर्थन के बदले में अपने प्रशंसकों को कुछ देना चाहिए.

 

 

इनपुट-एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Trending news