Bollywood Famous Stuntman: कहते हैं एक पिता अपनी कामयाबी से उतना खुश नहीं होता जितना अपने बच्चों की सफलता से होता है. बच्चे आगे बढ़े इसी से वो गौरवान्वित होते हैं. बॉलीवुड में ऐसे बेटों की कमी नहीं जिन्होंने अपने पिता को गर्व करने का मौका दिया है. हम खासतौर से बात कर रहे हैं उन एक्टर्स की जिनके पिता कभी इंडस्ट्री में बतौर स्टंटमैन काम किया करते थे और उनके बेटे आज उसी इंडस्ट्री में टॉप एक्टर्स हैं. हम बात कर रहे हैं अजय देवगन, विक्की कौशल-सनी कौशल और सनी सिंह की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीरू देवगन के बेटे हैं अजय देवगन
अजय देवगन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपनी मेहनत के बलबूते उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसके वो हकदार थे. आप जानते ही होंगे कि अजय देवगन वीरू देवगन के बेटे हैं जो बॉलीवुड के स्टंटमैन रहे और अपने हुनर से उन्होंने फिल्मों में जान डालने का काम किया. पिता के साथ भी अजय देवगन ने काम किया. वो फिल्में थीं इश्क, जान, हकीकत और दिलवाले. 



विक्की कौशल के पिता शाम कौशल भी रहे हैं एक्शन डायरेक्टर
विक्की कौशल आज बॉलीवुड में खूब नाम कमा रहे हैं लेकिन उनसे पहले इंडस्ट्री में अलग मुकाम बना चुके हैं उनके पिता शाम कौशल जिन्होंने बतौर स्टंटमैन काम करना शुरू किया था और आज वो जाने माने एक्शन डायरेक्टर बन चुके हैं जिन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया. पर आज उन्हे विक्की कौशल ने प्राउड फील कराया है.



सनी सिंह हैं जय सिंह निज्जर के बेटे
सनी सिंह फिल्म प्यार का पंचनामा 2 के लिए जाने जाते हैं. जिसमे उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई. इसके बाद वो सोनू के टीटू की स्वीटी और आदिपुरुष जैसी फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं. वहीं उनके पिता की बात करें तो उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस, सिंघम रिटर्न्स और खिलाड़ी 786 जैसी फिल्मों में काम किया है.