2013 में कमाए थे 300 करोड़, अब फिर से थिएटर में आ रही दीपिका-रणबीर की 'ये जवानी है दीवानी', दोबारा होगी झोलाभर कमाई?
Advertisement
trendingNow12577309

2013 में कमाए थे 300 करोड़, अब फिर से थिएटर में आ रही दीपिका-रणबीर की 'ये जवानी है दीवानी', दोबारा होगी झोलाभर कमाई?

‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म तीन जनवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तब ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब एक बार फिर दर्शक इसे थिएटर में एन्जॉय कर सकते हैं.

 

2013 में कमाए थे 300 करोड़, अब फिर से थिएटर में आ रही दीपिका-रणबीर की 'ये जवानी है दीवानी', दोबारा होगी झोलाभर कमाई?

एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ 2013 में रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़फाड़ कमाई की थी. अब एक बार फिर से ये री-रिलीज हो रही है. जिन दर्शकों ने इसे मिस कर दिया था वह फिर से थिएटर में सस्ती टिकट के दामों में एन्जॉय कर सकते हैं.

साल 2024 में ढेरों फिल्में री-रिलीज हुईं. तुंम्बाड से लेकर वीराजारा जैसी फिल्मों ने री-रिलीज में अच्छी खासी कमाई भी की. री-रिलीज की टिकट के दाम भी सामान्य की तुलना में सस्ते होते हैं. ऐसे में अब देखना ये होगा कि 'ये जवानी है दीवानी' दोबारा कैसा कलेक्शन करती दिखेगा.

'ये जवानी है दीवानी' री-रिलीज
'ये जवानी है दीवानी' तीन जनवरी को सिनेमाघरों में एक बार फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत किया गया था और इसमें आदित्य रॉय कपूर तथा कल्कि कोचलिन ने भी अपनी भूमिका निभाई थी. 

री-रिलीज की डिटेल
यह फिल्म मुख्यतौर पर 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी. 2013 में बॉक्स ऑफिस पर इसने शानदार प्रदर्शन किया. तब इसने वर्ल्डवाइड 318 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि इंडिया में इसका ग्रॉस कलेक्शन 242 करोड़ रुपये था. फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ तीन जनवरी को 46 शहरों के 140 ‘पीवीआर आईनॉक्स’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

क्या बोली टीम
जौहर ने एक बयान में कहा, ‘‘‘ये जवानी है दीवानी’ नए साल की शुरुआत के लिए एक बेहतरीन फिल्म है और ये धर्मा प्रोडक्शंस के लिए खास है. ये एक ऐसी कहानी है जो सभी पीढ़ियों को प्रभावित करती है. मुखर्जी ने कहा, ‘‘एक दशक से अधिक समय बाद मैं अब भी विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इसे बनाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक था.’’ 

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news