Ajay Devgn चुपके से अपनी फिल्म देखने गए थे थियेटर, पब्लिक ने फेंके चिल्लर तो उठा लिए तुरंत
32 Years of Phool Aur Kaante: अजय देवगन को सिनेमाजगत में 32 साल हो गए हैं. इस लंबे दौर में एक्टर ने अपने अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीता. हाल रही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्टर ने बताया थियेटर के अंदर जाकर उन्होंने क्या किया.
Ajay Devgn 32 Years in Bollywood: बोलती आंखें, बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग के महारथी...ये सब शब्द जब भी कहे जाते हैं तो बात सिर्फ और सिर्फ अजय देवगन (Ajay Devgn) की होती है. अजय बीते कई सालों से बॉलीवुड में दबदबा बनाए हुए हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'फूल और कांटे' फिल्म से की थी. जिसे रिलीज हुए और एक्टर के बॉलीवुड के सफर दोनों को 32 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक्टर ने कहा कि पब्लिक के फेंके गए पैसे उन्होंने आज तक फ्रेम करवाकर रखे हुए हैं.
रिलीज के बाद फिल्म देखने गए थियेटर
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अजय देवगन कह रहे हैं- 'फिल्म का जिस दिन प्रीमियर गैलेक्सी में था, तभी एक और शो चल रहा था जेमिनी में. फिल्म के सारे टिकट बिक चुके थे. मैं स्क्रीन के पास वाले दरवाजे के पास से थियेटर में आया और पहली रो में जाकर बैठ गया.
पब्लिक ने फेंके पैसे
एक्टर ने आगे कहा- 'जब वो गाना शुरू हुआ 'कॉलेज की लड़की' तो लोग पैसे फेंकने लगे. जो जाकर मेरे सिर के पीछे लगा. मैंने उन पैसों को उठाकर रख लिया और फ्रेम करवा लिया. ये मोमेंट मेरे लिए काफी ज्यादा एक्साइटिंग था.'
इस फिल्म में आए थे नजर
अजय देवगन (Ajay Devgn) आखिरी बार 'भोला' फिल्म में नजर आए थे. इसमें उनके साथ तब्बू भी थीं. इस फिल्म से एक्टर को काफी उम्मीदे थीं. लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ठीक- ठाक ही प्रदर्शन कर पाई. इस फिल्म का अजय देवगन ने जमकर प्रमोशन भी किया था. आने वाली फिल्मों की बात करें तो एक्टर की झोली में दो बड़ी फिल्में हैं. जिसमें से एक तो 'मैदान' और दूसरी 'महाभारत 2' है.