BPSC 70th CCE 2024: बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स की तारीख नजदीक है. परीक्षा में 10 दिन से भी कम का समय बाकी है. उम्मीदवारों को परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार है, जो जल्द ही जारी होने वाले हैं. यहां जानिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका...
Trending Photos
BPSC 70th CCE Prelims Admit Card 2024: बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा के आयोजन में कम ही दिन बाकी रह गए हैं. उम्मीदवारों को बड़ी बेसब्री से परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है, जिसके परीक्षा से जुड़ी तमाम डिटेल्स दी जाएंगी. हॉल टिकट्स पर परीक्षा की तारीख और समय, रिपोर्टिंग टाइम, परीक्षा सेंटर का पता समेत अन्य डिटेल्स देख सकते हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी (CCE) प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 और 14 दिसंबर को होना है.
BPSC 70वीं सीसीई प्रीलिम्स में 10 दिनों से कम का समय रह गया है. बीपीएससी की ओर से जल्द ही 70वीं सीसीई प्री परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
हालांकि, एडमिट कार्ड को लेकर कोई बीपीएससी द्वारा अभी आधिकारिक अपडेट नहीं मिला है, लेकिन इसके जल्द ही जारी किया जाएगा. ऐसे में आप समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करना ना भूलें.
अफवाहों पर बीपीएससी की प्रतिक्रिया
न्यूज पेपरों और सोशल मीडिया पर फर्जी और भ्रामक खबरें प्रसारित हो रही हैं कि 70वीं सीसीई प्री परीक्षा की तारीख 13 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 19 जनवरी 2025 कर दी गई है. इन फर्जी खबरों का खंडन करते हुए हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया दी थी. बीपीएससी के स्पष्टीकरण के बाद निश्चित हो गया है कि बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स पहले से तय तारीखों 13 और 14 दिसंबर को ही आयोजित की जाएगी.
कितने पदों पर होगी बहाली?
70वीं सीसीई के लिए रजिस्ट्रेशन-कम-एप्लीकेशन की लास्ट डेट 4 नवंबर थी. हालांकि, पहले आवेदन की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर थी, जिसे बढ़ा दिया गया.
आयोग ने BPSC 70वीं सीसीई 70वीं प्रतियोगी परीक्षा में 1,957 पदों पर उम्मीदारों का चयन होना था, बाद में इसमें 70 रिक्तियां और जोड़ी गई हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में अब 2,027 पद भरें जाएंगे. बीपीएससी के मुताबिक 70वीं सीसीई प्रीलिम्स में करीब 7 से 8 लाख युवाओं के शामिल होने की संभावना है.
ऐसे डाउनलोड करें BPSC 70th CCE एडमिट कार्ड