नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन (Ajay Devgn) जहां एक्शन के दीवानों के फेवरेट हैं वहीं कॉमेडी पसंद करने वालों के लिए भी वह किसी एंजल से म नहीं. बीते साल 'टोटल धमाल' और 'दे दे प्यार दे' से लोगों को लोटपोट करने के बाद अजय ने अपनी अगली कॉमेडी फिल्म की तैयारी कर ली है. वह और फिल्ममेकर इंद्र कुमार (Indra Kumar) सुपरहिट फिल्म 'टोटल धमाल' के बाद एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने एक नई कॉमेडी फिल्म की आधिकारिक घोषणा की है. फिल्म का नाम 'थैंक गॉड' है. फिल्म में रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म एक ऐसी जोड़ी और एक नासमझ पुरुष की है, जो समाज में सुधार करने के लिए बाहर निकलते हैं और उनके साथ मजेदार किस्से होते हैं.


कथित तौर पर इंद्र कुमार कई सालों से इस प्रोजेक्ट की पटकथा लिख रहे हैं. वेबसाइट ने रकुल प्रीत के हवाले से बताया कि फिल्म की शूटिंग 10 अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोनोवायरस महामारी के कारण शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया गया है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो निर्माता 2021 की गर्मियों में इसके रिलीज की तारीफ घोषित कर सकते हैं.


आपको बता दें कि इन अजय देवगन इन दिनों अपनी तीन आगामी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं, वह 'मैदान' में फुटबॉल प्लेयर की भूमिका में नजर आने वाले हैं, वहीं 'RRR' से वह साउथ सिनेमा में डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा वह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में इंस्पेक्टर सिंघम बनकर दिलों पर छाने के लिए तैयार हैं. (इनपुट IANS से भी)


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें