Game Changer Review: राम चरण और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गेम चेंजर' लंबे समय के इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी हैं और सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड भी कर रही हैं. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखना का प्लान बना रहे हैं तो पहले रिव्यू पर जरूर पढ़ लें.
Trending Photos
Game Changer Review: 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक और शंकर के डायरेक्शन में बनी राजनीतिक थ्रिलर फिल्म 'गेम चेंजर' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री नजर आ रही हैं. ये दोनों की साथ में दूसरी फिल्म है. फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 44 मिनट है. ये फिल्म राम चरण की 2019 में आई 'विनय विद्या रामा' के बाद सोलो लीड मूवी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म ट्रेंड कर रही है.
इसके साथ ही रिव्यू भी आने शुरू हो गए हैं. इस फिल्म में राम चरण डबल रोल निभाते नजर आएंगे. वे फिल्म में पिता और बेटे दोनों का किरदार निभा रहे हैं. राम चरण तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वे 'आरआरआर' में नजर आए थे, जिसने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. अब देखना ये है कि क्या उनकी ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसा कमाल दिखा पाएगी. आइए जानते हैं कि दर्शक इस फिल्म को लेकर क्या कह रहे हैं.
#GameChanger A Perfect Feast for Sankranti -
RAM Charan 's Performance PEAKS in Second Half flashback Portion & The Flash Back Portion is the backbone of Second Half ( Appanna & Parvathi Charecter - Excellent portrayal ) That 20 - 25 Mins Shankar's portrayal Make a… pic.twitter.com/d1yDTm3kYI
— (@LetsXOtt) January 9, 2025
— (@Prabhas522452) January 9, 2025
'गेम चेंजर' के ट्विटर रिव्यू
'गेम चेंजर' को लेकर ट्विटर पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''गेम चेंजर' संक्रांति के लिए एकदम परफेक्ट फिल्म है. राम चरण का सेकंड हाफ के फ्लैशबैक पार्ट में अभिनय शानदार है. फ्लैशबैक का हिस्सा करीब 20-25 मिनट का है और ये पूरी फिल्म की जान है. शंकर का किरदार दर्शकों के दिल को छूता है और उनके साथ गहरा भावनात्मक जुड़ाव बनाता है'.
वहीं, दूसरे ने लिखा, 'गेम चेंजर एक शानदार मनोरंजक फिल्म है जिसमें कई उतार-चढ़ाव, सुंदर सीन और एक मजेदार ट्विस्ट है. हालांकि, फिल्म की रफ्तार और कॉमेडी कुछ जगहों पर कमजोर लगती है. राम चरण ने आईएएस अधिकारी के किरदार में दमदार अभिनय किया है और थमन का बैकग्राउंड म्यूजिक कहानी को और इंप्रेसिव बनाता है. कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. ये फिल्म एक बार जरूर देखने लायक है'.
— (@cinemarvelindia) January 9, 2025
— (@Xtficultholic) January 9, 2025
एक और यूजर ने लिखा, 'फिल्म का दूसरा भाग 20 मिनट के फ्लैशबैक से शुरू होता है, जो बहुत शानदार और रोमांचक है. ये हिस्सा हमें पुराने समय के शंकर की झलक दिखाता है. पूरी फिल्म की जान और असली ताकत यही 20 मिनट का फ्लैशबैक है'.
कई यूजर्स तो थिएरटर्स के अंदर का वीडियो भी शेयर कर रहे हैं और साथ में बता रहे कि थिएटर दर्शकों से खचाखच भरे हुए हैं और जश्न पहले ही शुरू हो चुका है. एक यूजर ने 'गेम चेंजर' को ब्लॉकबस्टर बताते हुए शानदार रिव्यू दिया. तो दूसरे यूजर ने लिखा कि ये फिल्म शानदार तकनीक और मजेदार मनोरंजन से भरपूर है. इस तरह के कई सारे रिव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
#GameChanger #GameChangerReview
First half 4.5/5!!So far, fun mass, masala, entertainment. Awesome. That’s @shankarshanmugh for us . What a technical brilliance #RamCharan #KiaraAdvani #Sankar #kiaraadvanihot #RamCharan#GameChanger
— (@ustaad_) January 9, 2025
#GameChanger #GameChangerReview
4.5/5
Fun, mass entertainment with brilliant tech! @shankarshanmugh nails it.
GameChanger definitely surpasses Devara in terms of excitement and entertainment value.#RamCharan #KiaraAdvani #Sankar #GameChanager pic.twitter.com/unzNeAZXOI
— (@gaja_tweetz) January 9, 2025
सभी को फिल्म से बहुत उम्मीदें
डायरेक्टर शंकर को अपनी नई फिल्म गेम चेंजर से काफी उम्मीदें हैं. उनकी पिछली फिल्म 'इंडियन 2', जिसमें कमल हासन थे, 250 करोड़ के बड़े बजट के बावजूद फ्लॉप हो गई थी. 'गेम चेंजर' के जरिए शंकर पहली बार तेलुगु सिनेमा में डायरेक्शन कर रहे हैं. ये फिल्म हिंदी और तमिल में भी रिलीज की गई है. इसे दिल राजू ने अपने बैनर श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के तहत बनाया है. फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, समुथिरकानी, एस जे सूर्या, श्रीकांत, सुनील और जयराम भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.