India's Highest-Paid OTT Actor: बॉलीवुड के कई एक्टर्स अब फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर भी अपना दम दिखा रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं तो वहीं शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) 'ब्लडी डैडी' और 'फर्जी' जैसी सीरीज से अपना जलवा पहले ही बिखेर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडिया का हाईएस्ट पेड ओटीटी स्टार कौन है. अगर आपके दिमाग में सलमान खान (Salman Khan) या सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का नाम आ रहा है, तो हम आपको बता दें कि यह बिल्कुल ठीक नहीं है. जी हां...रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिया के हाईएस्ट पेड ओटीटी एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या सच में अजय देवगन हैं OTT हाईएस्ट पेड एक्टर?


बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn Web Show) ने क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज रुद्रा से साल 2022 में ओटीटी डेब्यू किया था. इंडियन साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज में अजय देवगन के साथ, राशी खन्ना और ईशा देओल लीड रोल में नजर आई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन (Ajay Devgn Fees) ने सात एपिसोड की इस सीरिज के लिए 125 करोड़ रुपए वसूले थे. ऐसी खबरें हैं कि अजय देवगन ने एक एपिसोड के लिए 18 करोड़ रुपए की डिमांड रखी थी. 


अजय देवगन की फिल्में


अजय देवगन (Ajay Devgn Films) के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार भोला फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू भी स्क्रीन शेयर करती दिखी थीं. वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार के अपकमिंग फिल्म मैदान है. मैदान में अजय देवगन इंडियन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाते बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक फिल्म में अजय देवगन के साथ प्रियामनी, रुद्रनील घोष और गजराज राव नजर आएंगे. इसके अलावा अजय देवगन के पाइपलाइन में सिंघम अगेन और रेड 2 जैसी कई फिल्में हैं.