Singham 2011 Movie​: रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम' (Singham) 2011 में आई थी. इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आए थे, जिन्होंने एक निडर पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और 'सिंघम' के रूप में अजय देवगन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. लेकिन इस फिल्म को अजय देवगन ने बिना किसी स्क्रिप्ट के ही साइन कर दिया था. रोहित शेट्टी ने सालों बाद इसके बारे में खुलासा किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बिना स्क्रिप्ट जाने ही फिल्म के लिए हां कर दी थी. रोहित शेट्टी ने कहा था, ''हमने 'गोलमाल 3' बनाई, हमने 'बोल बच्चन' बनाई और फिर 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'सिंघम' कहीं भी दूर-दूर तक नहीं थी. अचानक, एक डीवीडी मेरे पाई और बताया गया कि यह फिल्म तमिल में बनी है और अगर आप इसे देखना चाहें तो. 'गोलमाल 3' के प्रमोशन चल रहे थे और एक दिन मैंने ऐसे ही वो फिल्म देख ली. फिर मैंने सोचा कि अगर इसका बेसिक कैरेक्टर लेके हम बदल दें तो शानदार एक्शन फिल्म बन सकती है.''


एक चूक और कट जाती जूही चावला की गर्दन, ऐसे शूट हुआ था सनी देओल की फिल्म का क्लाइमेक्स


'अजय देवगन को बस शेव करने और बॉडी बनाने के लिए कहा था'
उन्होंने आगे बताया, ''तो मैंने अजय देवगन को बेसिक आइडिया बताया कि मैंने ऐसे फिल्म देखी और हम ऐसा कर सकते और उन्होंने मुझसे कहा 'ये तू कभी बनाएगा'. और मैंने कहा कि अभी जो साढ़े चार महीने फ्री हैं ना उसमें बना देते हैं. अजय देवगन कुछ फिल्मों के लिए लंदन जा रहे थे, तो यह अक्टूबर-नवंबर था जब हमने बात की थी. उस वक्त अजय देवगन की दाढ़ी थी. मैंने उनसे कहा कि आप खाली शेव कर देना और बॉडी बनाना शुरू कर दो. उन्हें नहीं पता था कि स्क्रिप्ट क्या है.''


अलका याग्निक ने 'चोली के पीछे क्या है' रीमिक्स पर किया रिएक्ट, बोलीं- 'रैप-वैप डाल के...'


'रात 2 बजे फिल्म की कहानी जानने के बाद सुबह 7 बजे शुरू कर दी शूटिंग'
रोहित शेट्टी ने बताया कि इसके बाद हम मार्च में गोवा पहुंचे और शूटिंग शुरू कर दी. अजय देवगन रात को 8 बजे गोवा लैंड हुए और वह 'सिंघम' के लिए फिट दिख रहे थे. रात के 10 बजे नैरेशन सुनानी शुरू की गई और रात के 2 बजे तक उन्हें पता चला कि फिल्म क्या है. सुबह 7 बजे अजय देवगन ने हमारे साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी.''



क्या थी 'सिंघम' की कहानी
2011 में आई 'सिंघम' एक ईमानदार और बहादुर पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) की कहानी है, जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है. जब उसका सामना भ्रष्टाचारी नेता जयकांत शिकरे (प्रकाश राज) से होता है तो वह उसे सबक सिखाने का फैसला करता है. इस फिल्म में अजय देवगन और प्रकाश राज के अलावा काजल अग्रवाल, सुधांशु पांडे, गोविंद नामदेव जैसे कलाकार भी शामिल थे.