`हमेशा झूठे मुकदमों में फंसाया गया...` ड्रग्स केस में वाइफ की गिरफ्तारी पर भड़के एजाज खान, बोले- क्या सच बोलना गुनाह है?
Ajaz Khan की वाइफ को ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. बीवी के अरेस्ट होने के बाद अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है. एक्टर ने कहा कि उनके परिवार को टारगेट किया जा रहा है.
Ajaz Khan on Wife Fallon Guliwala Arrested: एजाज खान की वाइफ फॉलन गुलीवाला को जोगेश्वरी स्थित फ्लैट में छापेमारी के बाद अरेस्ट कर लिया गया. पुलिस को उनके फ्लैट से 130 ग्राम मारिजुआना और अन्य नशीली चीजें मिलीं. जिसके बाद एजाज पुलिस एजाज खान से पूछताछ करना चाह रही थी लेकिन वो मौजूद नहीं थे. इसके बाद अब एजाज ने एक्स पर रिएक्ट किया है. इसके साथ ही टारगेट करने की बात कही है.
क्या कहा एजाज खान ने?
बीवी की गिरफ्तारी और ड्रग्स केस के पूरे मैटर को लेकर एजाज खान ने एक्स पर लिखा- 'क्या सच बोलना गुनाह है? अब मेरे बाद मेरे परिवार को टारगेट किया जा रहा है. प्रशासन आखिर चाहता क्या है? क्या यह किसी दबाव में है? मुझे सच बोलने की सजा नहीं मिली, लेकिन हमेशा झूठे मुकदमों में फंसाया गया. अब मेरे परिवार को भी निशाना बनाया जा रहा है. मैंने हमेशा सच्चाई का साथ दिया है. अगर यही सच बोलने की सजा है, तो क्या हमें हर बार अन्याय सहना पड़ेगा?'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरा मामला एजाज खान के स्टाफ मेंबर सूरज गौड़ से जुड़ा है. अक्टूबर में कस्टम विभाग ने वीरा देसाई रोड पर स्थित एजाज के ऑफिस पर छापा मारा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तब पुलिस को 35 लाख रुपये की कीमत वाला 10 ग्राम MDMA बरामद हुआ था. वहीं, अब रिपोर्ट्स का कहना है कि इसी केस में पुलिस को जानकारी मिली थी कि ड्रग्स केस में फॉलन गुलीवाला भी शामिल थीं. ऐसे में कस्टम विभाग ने मिली जानकारी को फॉलो किया. जिसके बाद एजाज खान के जोगेश्वरी स्थित फ्लेट पर छापेमारी की. जहां से उन्हें 130 ग्राम मारिजुआना और अन्य नशीली चीजें मिली है.
मुंबई ड्रग्स केस में एजाज खान की पत्नी गिरफ्तार, घर से मिली 130 ग्राम मारिजुआना
बेल पर हैं एजाज खान
फिलहाल, एजाज खान खुद ड्रग्स केस में कई बार फंस चुके हैं. साल 2021 में भी उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. फिर साल 2023 में उन्हें जमानत मिली थी. इतना ही नहीं हाल ही में ये महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्सोवा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार थे. लेकिन उन्हें महज 155 वोट मिले. जिसे लेकर वो खूब ट्रोल भी हुए थे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.