Akshay Kumar Emotional: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की देश-विदेश में काफी फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर भी उनको कई लोग फॉलो करते हैं और उनके पोस्ट्स और वीडियोज को भी पसंद करते हैं. बता दें कि कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने एक बेहद इमोशनल पोस्ट अपने सोशल मीडिया यानी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस पोस्ट ने उनके फैन्स को भी कफी इमोशनल कर दिया था. बता दें कि अक्षय ने अपने एक करीबी को खो दिया है, जिन्हें वो सालों से जानते थे और जो उनके जीवन का एक अहम हिस्सा भी थे. इस शख्स के जाने से अक्षय को काफी बड़ा धक्का लगा है और उन्होंने नम आंखों और टूटे दिल के साथ उसके लिए एक अलविदा पोस्ट शेयर किया.. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Akshay Kumar के करीबी का हुआ निधन 


मिलन जाधव (Milan Jadhav), सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के हेयर स्टाइलिस्ट की कुछ दिन पहले मौत हो गई. बता दें कि इस बात का एक्टर को काफी गहरा सदमा लगा है और वो बहुत दुखी भी हैं. बता दें कि मिलन पिछले 15 साल से अक्षय के हेयर स्टाइलिस्ट थे और उनका जाना अक्षय कुमार के लिए काफी बुरी खबर है.  



टूटे दिल और नम आंखों के साथ किया अलविदा पोस्ट


अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर मिलन के लिए जो पोस्ट डाला है उसमें लिखा है, 'तुम अपने फंकी हेयरस्टाइल्स और खूबसूरत मुस्कुराहट की वजह से हमेशा भीड़ में भी अलग दिखे हो. तुमने हमेशा इस बात का ख्याल रखा है कि मेरे बाल कभी न बिगड़े हों. तुम मेरी सेट के जान थे, 15 साल से ज्यादा के लिए मेरे हेयर स्टाइलिस्ट थे.. मिलन जाधव. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि तुम हमें छोड़कर चले गए हो.. मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा मिलानो. ॐ शांति!'   


अक्षय ने इस कैप्शन के साथ जो तस्वीर शेयर की है वो काफी पुरानी है और इसमें मिलन जाधव अक्षय के बाल सेट करते नजर आ रहे हैं.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.