करण जौहर संग काम करना चाहती हैं कंगना रनौत, फिल्म तक कर दी ऑफर, बोलीं- 'सास और बहू के झगड़े पर...'
Advertisement
trendingNow12595496

करण जौहर संग काम करना चाहती हैं कंगना रनौत, फिल्म तक कर दी ऑफर, बोलीं- 'सास और बहू के झगड़े पर...'

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' है जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बीच उन्होंने करण जौहर का जिक्र किया. सभी जानते हैं कि कंगना रनौत और डायरेक्टरका 36 का आंकड़ा रहा है.

करण जौहर संग काम करना चाहती हैं कंगना रनौत, फिल्म तक कर दी ऑफर, बोलीं- 'सास और बहू के झगड़े पर...'

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' है जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बीच उन्होंने करण जौहर का जिक्र किया. सभी जानते हैं कि कंगना रनौत और डायरेक्टरका 36 का आंकड़ा रहा है. मगर इस बार कंगना रनौत ने कहा कि वह करण जौहर के साथ काम करना चाहती हैं और उन्होंने तो उन्हें फिल्म भी ऑफर की है.

एक्ट्रेस ने हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में शिरकत की, जहां उन्होंने कहा कि वह करण जौहर के साथ काम करना चाहती हैं. उन्होंने यह कहते हुए करण जौहर को फिल्म ऑफर की. साथ ही कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें एक महत्वपूर्ण भूमिका मिले.

कैसी होगी वो फिल्म
कंगना रनौत ने कहा, "सॉरी, लेकिन करण सर को मेरे साथ एक फिल्म करनी चाहिए. मैं एक बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी और उन्हें फिल्म में अच्छा रोल भी दूंगी, जो सास और बहू के झगड़े पर आधारित नहीं होगी."

सेंसर बोर्ड की कैंची पर भी बोलीं
इससे पहले कंगना ने कहा था कि फिल्म से कुछ हिस्सों को हटाने के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें सीबीएफसी का फैसला स्वीकार है. उन्होंने कहा, "मुझे अच्छा लगता कि फिल्म बिना कट के पूरी आती. लेकिन कट के साथ कोई समस्या नहीं है, क्योंकि ऐसा नहीं है कि फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए बनाई गई है. सीबीएफसी ने इतिहास से जुड़े कुछ तथ्यों को पूरी तरह से हटा दिया हालांकि, यह मेरी फिल्म को प्रभावित नहीं करता है और यह इस बात का प्रमाण है कि इससे फिल्म पर कोई फर्क नहीं पड़ता."

नहीं पड़ा फिल्म पर असर
उन्होंने आगे कहा, "कहानी पर कोई असर नहीं पड़ा है. फिल्म में देशभक्ति का संदेश पूरी तरह से बरकरार है इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस कट ने फिल्म को प्रभावित किया है. लेकिन अगर उन्होंने ऐसा किया है, तो इसके पीछे कोई कारण रहा होगा."

बाप-दादा डायरेक्टर तो दादी-चाचा सिंगर, बेटा बना बॉलीवुड का सुपरस्टार, बीवी से तलाक लेकर 17 साल छोटी लड़की को कर रहा डेट

कब रिलीज हो रही कंगना रनौत की इमरजेंसी
फिल्म 1970 के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके द्वारा लगाए गए इमरजेंसी पर आधारित है. इमरजेंसी की निर्माता-निर्देशक कंगना रनौत हैं. फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news