Akshay Kumar के साथ काम कर चुका ये एक्टर अचानक हुआ गायब, अब चौकीदार बनकर कर रहा गुजारा
बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने कई किरदारों से लोगों का दिल जीता. लेकिन समय के साथ इस सितारे की चमक कम हुई और अब ये पैसा कमाने के लिए चौकीदारी का काम कर रहा है. जानिए इस एक्टर के बारे में.
Actor Leaves Bollywood: बॉलीवुड में एंट्री करके लगातार लाइमलाइट में रहना काफी मुश्किल है. कई सितारे इस चकाचौंध भरी मायानगरी में खुद को बुलंदियों के शिखर पर ले गए तो वहीं कुछ सितारे समय के साथ गुमनाम हो गए. आज हम आपको एक ऐसे सितारे के बारे में बताएंगे जिसने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया लेकिन अब इस एक्टर की हालत ऐसी हो गई है कि ये अब पैसे के लिए चौकीदारी कर रहा है.जानिए इस एक्टर के बारे में.
कौन है ये एक्टर
ये एक्टर एक नहीं बल्कि कई फिल्मों में काम कर चुका है.इन फिल्मों के नाम 'ब्लैक फ्राइडे', 'गुलाल' और 'पटियाला हाउस' हैं. इन सभी फिल्मों में इस एक्टर ने अहम किरदार निभाया. जिसका नाम सावी सिधू ( Savi Sidhu) है. इन फिल्मों में काम करने के बाद अब ये एक्टर गुमनामी की जिंदगी जी रहा है. उनके पास कोई बड़ा काम नहीं है. जिसकी वजह से अपना गुजारा चलाने के लिए ये एक्टर अब चौकीदार की नौकरी कर रहा है.
इंटरव्यू में क्या बोले सावी?
इस बारे में एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सावी ने खुलकर बात की. इस दौरान सावी ने कहा कि उन्होंने ये फैसला बिगड़ती सेहत की वजह से लिया है. सावी ने कहा- 'मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौर वो था जब मैंने अपनी वाइफ को खो दिया. मेरे पिता की डेथ हो गई, उसके बाद मां की और ससुराल वालों की भी. मैं अब बिल्कुल अकेला हूं. तबीयत ठीक होने के बाद लगा कि काम मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. काम मिलना मुश्किल हो रहा था. आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए चौकीदार का काम करने का फैसला लिया.'
राजकुमार ने किया था ये ट्वीट
सावी सिधू की कहानी को लेकर एक्टर राजकुमार ने ट्वीट किया था जो काफी वायरल हुआ था. राजकुमार ने ट्वीट में लिखा था- 'मैं आपकी कहानी से प्रेरित हूं सावी सिधू सर. मैंने हमेशा आपकी सभी फिल्मों में आपके काम की तारीफ की है. आपकी सकारात्मकता काफी पसंद आई. मैं अपने सभी कास्टिंग दोस्तों को आप तक पहुंचने के लिए कहूंगा.'