Akshay Kumar on Four Films A Year: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सरफिरा' 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अक्षय के साथ राधिका मदान लीड रोल में हैं. ये दोनों सितारे लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच अक्षय कुमार ने ट्रोलिंग और एक साल में चार फिल्में करने के सवालों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. अक्षय ने ना केवल इसकी वजह बताई बल्कि ऐसा रीजन बताया जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैं महालक्ष्मी का घोड़ा हूं... 


खिलाड़ी कुमार ने Galatta से बातचीत की. इस दौरान एक्टर ने कहा- 'जब लोग एक एक्टर और दो और तीन नंबर पर कैटेगराइज करते हैं तो कई बार मुझे ऐसा लगता कि मैं महालक्ष्मी का घोड़ा हूं जो रेस में दौड़ रहा है. हिंदी सिनेमा में एक साल में करीबन 190 से 200 फिल्में बनती हैं. वहीं साउथ में कई सारी फिल्में बनती हैं. यहां पर सिर्फ 8 और 12 एक्टर्स हैं तो हम लोग क्यों लड़े कि नंबर एक पर कौन और कौन नहीं. सबके पास काम है. मेन आइडिया काम करने का है.' 


अनंत की शादी में मुकेश अंबानी ने खोला खजाना, मेहमानों को देंगे करोड़ों की घड़ी, रियल जरी जंगला ट्रेंड साड़ी और चांदी के तोहफे; पूरी लिस्ट


 



शादी से चंद घंटे पहले 'एंटीलिया' से बाहर निकले अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट, देखने लायक है टाइट सिक्योरिटी का नजारा


फिल्मों के फीडबैक पर क्या बोले एक्टर?
अक्षय कुमार ने फिल्मों के रिव्यू और क्रिटिक्स को लेकर भी जवाब दिया. एक्टर ने कहा- 'इंडस्ट्री में जब आप लंबे वक्त से होते हो, तो आपकी चमड़ी मोटी हो जाती है. आप पर कुछ भी असर नहीं डालता. लेकिन जब कोई विश्वसनीय क्रिटिक फिल्म के बारे में बात करें तो उसका वेलकम है. उनके फीडबैक और क्रिटिक की वेल्यू होती है. आपको ये सीखना पड़ेगा कि कौन क्रिटिक अच्छा है और कौन नहीं. हमें पता हि का आजकल कुछ चीजों को खरीदा जा सकता है. जब में किसी अच्छे क्रिटिक्स को पढ़ता हूं तो उनके फीडबैक को सीरियसली लेता हूं. लेकिन अब बहुत ज्यादा कियोस हो गया है.'


 



 


इन फिल्मों में आए हाल ही में नजर
अक्षय कुमार हाल ही में 'बड़े मिया छोटे मियां', 'मिशन रानीगंज', 'सेल्फी' में नजर आए. वहीं अब उनकी 'सरफिरा' फिल्म रिलीज हो रही है. ये तमिल फिल्म 'सोरारी पोटरू' का रीमेक है.