Akshay Kumar Upcoming Movies: हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया और उससे भी ज्यादा अच्छी बात ये कि फिल्म लोगों को काफी पसंद भी आई है. वहीं अब जल्द ही अक्षय की एक और फिल्म रिलीज होने वाली है जो सच्ची घटना पर बनी है. इस फिल्म का टाइटल द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू (The Great Indian Rescue) था लेकिन अब रिलीज से कुछ ही समय पहले इसका नाम बदल दिया गया है और अब ये मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) के नाम से रिलीज होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि रिलीज से ठीक एक महीने पहले अक्की की फिल्म का टाइटल क्यों बदला गया है इसकी वजह की जानकारी फिलहाल नहीं है. लेकिन अब फिल्म को इसी नाम से रिलीज किया जाएगा ये कन्फर्म है. वहीं फिल्म से अक्षय का लुक तो काफी पहले ही रिवील किया जा चुका है और अब बारी है इसके टीजर की जो कल रिलीज होने वाला है. खुद अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी शेयर की है.  



सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
जी हां..अक्षय पहले भी कुछ सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्मों में नजर आ चुके हैं और उन्हें खूब सराहा गया था लिहाजा एक बार फिर वो इतिहास के गर्त में छिपी अनदेखी कहानी को लेकर आने वाले हैं. फिल्म में वो माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के रोल में होंगे. जिन्होंने 1989 में जमीन के नीचे फंसे 350 फीट माइनर्स की जान अपनी बहादुरी से बचाई थी. फिल्म की जब से अनाउंसमेंट हुई तभी से ये चर्चा में है और इसका इंतजार किया जा रहा है.



कब रिलीज होगी मिशन रानीगंज
इसकी रिलीज डेट 6 अक्टूबर बताई जा रही है यानि अगले महीने फिल्म सिनेमाघरों में आएगी वहीं इसी के साथ सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की फिल्म दोनों भी रिलीज होगी. जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म से पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा भी एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं.