Toxic Movie Teaser: सुपरस्टार यश के बर्थडे पर 'टॉक्सिक' का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें एक्टर का काफी दमदार अंदाद देखने को मिला है. जहां वह शानदार एंट्री लेते हुए दिखते हैं. 2 घंटे के अंदर 'टॉक्सिक' का टीजर छा गया. फैंस केजीएफ से भी तुलना करने लगे. चलिए दिखाते हैं टीजर.
Trending Photos
कन्नड़ सुपरस्टार यश का 8 जनवरी को बर्थडे होता है. इस मौके पर केजीएफ स्टार ने बड़ा सरप्राइज भी फैंस को दे दिया है. दरअसल उनकी अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. यश के बर्थडे पर 'टॉक्सिक' का पहला टीजर रिलीज हुआ है. जहां भर-भरकर ग्लैमर, नशा, म्यूजिक सब देखने को मिल रहा है. पहली झलक तो कमाल लग रही है जिसे देखने के बाद उनकी फिल्म केजीएफ से ही तुलना होने लगी है. चलिए आपको भी दिखाते हैं 'टॉक्सिक' का टीजर.
KGF फ्रेंचाइजी के बाद यश देशभर में छा गए. वह साल 2018 में केजीएफ लेकर आए और फिर 2022 में केजीएफ 2, दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई और वह वर्ल्डवाइड छा गए. अब केजीएफ के बाद उनकी कोई पहली फिल्म आ रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसा कमाल दिखा पाते हैं.
यश का 'टॉक्सिक' से फर्स्ट लुक
'टॉक्सिक' फिल्म की खासियत ये भी है कि इस बार यश सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी उतर रहे हैं. उनका धमाकेदार अंदाज अब फर्स्ट लुक टीजर में देखने को मिला है. 59 सेकेंड का टीजर यश के धमाकेदार लुक से भरा है. उनकी पर्सनैलिटी काफी दमदार लग रही है.
Yash Toxic Movie Teaser: यहां देखिए टॉक्सिक का टीजर
'टॉक्सिक' के टीजर में क्या है खास
'टॉक्सिक' का टीजर विदेशी पार्टी से शुरू होता है. जहां खूब ग्लैमर, डांस करती हसीनाएं और पार्टी का माहौल देखने को मिलता है. वहीं एंट्री होती है यश की जो सूटबूट और सिगार फूंकते हुए एंट्री लेते हैं. ये देखकर फैंस हक्का बक्का हो जाते हैं. फैंस इस टीजर को देखने के बाद कहते हैं कि लगता है कि 'टॉक्सिक' से यश KGF का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
'टॉक्सिक' के बारे में
'टॉक्सिक' की बात करें तो अभी मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है. फिल्म को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि यश के साथ वेकंट के नारायण फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.