Aarti Chabria Pregnant: अक्षय कुमार की फिल्म 'यमला पगला दीवाना' आपको याद है क्या? जी हां...वही फिल्म जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कॉमेडी और आरती छाबड़िया (Aarti Chabria) ने अपनी अदाओं से ऑडियंस का दिल जीत लिया था. 'यमला पगला दीवाना' से लाइमलाइट में आईं आरती छाबड़िया अब मां बनने जा रही हैं. आरती (Aarti Chabria Pregnancy) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर स्पेशल अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. आरती छाबड़िया के फैंस ने गुड न्यूज मिलने के बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेग्नेंट हैं आरती छाबड़िया


एक्ट्रेस आरती छाबड़िया (Aarti Chabria Instagram) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में आरती ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. चेहरे पर नूर और गले में हार पहने आरती छाबड़िया खिलखिलाकर हंसती हुईं अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. आरती छाबड़िया (Aarti Chabria Baby) ने प्रेग्नेंसी को स्पेशल अंदाज में अनाउंस किया है, एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- 'ये वही जगह है, जहां मैं हूं...सृजन, पोषण और अपनी लाइफ के सबसे सुंदर रियल लाइफ रोल को जीते हुए सबसे बेस्ट महीनों को जी रही हूं.' #गुडन्यूज 



​'हमारे पास पहले से...', शादी के 1 महीने बाद बेबी प्लानिंग पर बोले सुरभि चंदना और करण शर्मा


शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग!


आरती छाबड़िया (Aarti Chabria Movies) ने 'यमला पगला दीवाना', 'शूटआउट एट लोखंडवाला' और 'हे बेबी' जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया है. फिर एक्ट्रेस ने साल 2019 में टैक्स कंसल्टेंट विरशाद से शादी कर ली और विदेश में सेटल हो गईं. रिपोर्ट्स की मानें तो आरती छाबड़िया (Aarti Chabria Husband) शादी के बाद आस्ट्रेलिया में रह रही हैं. बता दें, फिल्मी पर्दे से दूर आरती छाबड़िया ने कई एड्स में काम किया है. 


तापसी पन्नू और मैथियास बोए के जबरदस्त डांस का वीडियो आया सामने, फैंस ने पूछा - 'शादी हो गई क्या'


महंगे कपड़े खरीदना है मृणाल ठाकुर के लिए पैसों की बर्बादी, बोलीं - '2 हजार से ज्यादा..'