Actress Alaya F Stylish outfits: स्टाइल ऐसा कि बस देखें ही जाएं, अदाएं ऐसीं कि उन पर मर मिट जाएं. भला ये हसीना है कौन. क्या आप पहचान पाएं इन्हें. नहीं तो बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के आज के दौर की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) हैं. जी हां...वहीं अलाया जिन्होंने 2020 में सैफ अली खान की बेटी बनकर बॉलीवुड में डेब्यू किया था और आते ही छा गई थी. लेकिन फिलहाल एक्टिंग से ज्यादा स्टाइल से दिल चुरा लेती है ये हसीना. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कम से कम इन तस्वीरों को देखकर तो ये कहा ही जा सकता है. हर बार अदाओं का जादू कुछ यूं ही चला देती हैं अलाया कि देखने वाला दिल थाम कर रह जाए. हो भी क्यों ना...स्टाइल और ये अंदाज उन्हें मां पूजा बेदी से विरासत में जो मिला है. तो फिर महफिल लूटने की कला उनसे बेहतर और कौन जानेगा.



 


शनिवार को एक इवेंट में स्पॉट हुईं अलाया ने फिर से हुस्न का जादू चलाया. ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस में अलाया ने जादू चला दिया. जैसे ही ये हसीना कैमरों के सामने आईं तो एक टक हर कोई उन्हें देखता ही रह गया. वैसे ये कोई पहली दफा नहीं है बल्कि बेहद ही ग्लैमरस लुक में अलाया अक्सर ही कमाल करती हैं.



2020 में किया था डेब्यू
साल 2020 में अलाया एफ ने बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म का नाम था जवानी जानेमन जिसमें उन्होंने सैफ अली खान और तब्बू की बेटी का किरदार निभाया था और उन्हें काफी पसंद भी किया गया था. इसके बाद वो कार्तिक आर्यन संग फ्रेडी में दिखीं. फिर उनकी ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत, और यू टर्न रिलीज हुई.   


रिलीज होंगी तीन फिल्में
हालांकि कोरोना काल में डेब्यू करने वालीं अलाया की सभी फिल्में ओटीटी पर ही आई हैं. ऐसे में बिग स्क्रीन पर छाने का मौका अभी तक उन्हें नहीं मिला है. उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें श्री और बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग भी जारी है तो वहीं एक और गजब कहानी फिल्म की शूटिंग वो पूरी कर चुकी हैं.