Video: पहले सरप्राइज रिटायरमेंट.. अब अश्विन का नया हिंट, ड्रेसिंग रूम में नए वादे के साथ इमोशनल विदाई
Advertisement
trendingNow12564664

Video: पहले सरप्राइज रिटायरमेंट.. अब अश्विन का नया हिंट, ड्रेसिंग रूम में नए वादे के साथ इमोशनल विदाई

R Ashwin: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर आर अश्विन के रिटायरमेंट को लेकर सभी हैरान हैं. ड्रेसिंग रूम में विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. उन्होंने एक 'फोन कॉल' पर उपलब्ध रहने के वादे के साथ विदाई ली है.

 

R Ashwin Retirement

R Aswhin Retirement: भारतीय ड्रेसिंग रूम बुधवार को भावनाओं से अभिभूत था लेकिन संन्यास लेने वाले दिग्ग्ज ऑफ स्पिनर अश्विन ने पूरे समय शांत भाव बनाए रखा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में अपनी अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास की खबर देने के बाद अश्विन भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे. उनका वीडियो वायरल है. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में 'फोन कॉल' के वादे के साथ विदाई ली है.

अश्विन ने किया वादा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और अब कमेंटेटर मैथ्यू हेडन अश्विन का स्वागत करने के लिए आगे आए. फिर मैच रेफरी रंजन मदुगले ने इस दिग्गज ऑफ स्पिनर को गले लगा लिया. कुछ कदम आगे बढ़ने के बाद उन्होंने नाथन लियोन और पैट कमिंस से भी मुलाकात की. उन्होंने अश्विन को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली जर्सी भेंट की. अंत में अश्विन भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. अश्विन ने इसके बाद एक भावुक भाषण दिया जिसके दौरान उन्होंने अपने साथियों से वादा किया कि वह हमेशा उनके लिए बस एक फोन पर उपलब्ध रहेंगे.

ड्रेसिंग रूम में तालियों की गूंज

ड्रेसिंग रूम में अश्विन से मिलने के लिए सभी पंक्ति में खड़े थे जिसमें क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप, श्रीलंका के बाएं हाथ के थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने और कई अन्य शामिल थे. जोरदार तालियों के बीच ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने के बाद अश्विन का स्वागत यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत जैसे साथियों ने किया. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में अश्विन ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इस बारे में क्या कहूं. ईमानदारी से कहूं तो मैदान पर टीम के साथ बातचीत करना आसान होता है. भले ही मैं इसका प्रदर्शन नहीं कर रहा हूं लेकिन यह वास्तव में मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है.'

दिग्गजों को किया याद

उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा महसूस हो रहा है कि जब 2011-12 में मैं यहां आया था, मेरा पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा, मैंने सभी का बदलाव का दौर देखा है. मैंने देखा कि राहुल (द्रविड़) भाई चले गए, सचिन पाजी चले गए. लेकिन मेरा विश्वास करो दोस्तों, हर किसी का समय आता है और आज मेरे जाने का समय है. मैंने इसका भरपूर आनंद लिया है, पिछले चार-पांच वर्षों में कुछ बेहतरीन रिश्ते और दोस्त बनाए हैं और मैं अपने कुछ साथियों को पीछे छोड़ रहा हूं जो मेरे साथ खेल रहे थे.'

एक फोन कॉल पर उपलब्ध रहूंगा- अश्विन

फिरकी मास्टर ने कहा, 'पिछले चार-पांच वर्षों में हर गुजरते साल के साथ मैंने महसूस किया है कि मैं उनके रिश्ते को कितना महत्व देता हूं और एक खिलाड़ी के तौर पर मैं उन्हें कितना महत्व देता हूं. अगर आप लोगों को किसी भी चीज की जरूरत है तो मैं बस एक फोन कॉल पर उपलब्ध रहूंगा. एक बार फिर से बहुत-बहुत धन्यवाद, रोहित का शुक्रिया. विराट, शुक्रिया, गौती भाई. मैं आज बहुत खुश हूं.' भावुक रोहित ने विदाई केक काटने के बाद अश्विन को एक टुकड़ा दिया जबकि मोहम्मद सिराज ने उन्हें ‘तीन सलामी’ दी और लोकेश राहुल ने गले लगाया. अश्विन उस समय भावुक हो गए जब उन्होंने शुभमन गिल को गले लगाया.

Trending news