गली ब्वॉय: सेट से सामने आई आलिया-रणवीर की तस्वीरें, ऐसे लुक में आएंगे नजर
इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर द्वारा किया जा रहा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'गली ब्वॉय' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग को एक दिन पहले ही शुरू किया गया है. फिल्म में रणवीर एक स्ट्रीट रैपर के किरदार में दिखाई देंगे और वह अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. रणवीर और आलिया की एक साथ यह पहली फिल्म है. फिल्म में दोनों लीड रोल में दिखाई देंगे. बता दें, फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही सेट से रणवीर और आलिया की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. तस्वीरों में दोनों का लुक काफी सिंपल है. बता दें, इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा कल्कि कोचलिन भी नजर आएंगी.
इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर द्वारा किया जा रहा है.
इस फिल्म का प्रोडक्शन फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, एक्सल एंटरटेनमेंट और जोया द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए बैनर 'टाइगर बेबी' के अंतर्गत किया जाएगा.
आलिया और रणवीर ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी सोमवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए भी दी थी.