Shah Rukh Khan से Alia Bhatt ने कर दी अतरंगी बात, सरेआम `पठान` को बोलीं- `अपनी पैंट उतारो`
Alia Bhatt and Shah Rukh Khan Video: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और आलिया भट्ट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें एक्ट्रेस सरेआम शाहरुख को पैंट उतारने के लिए कहती दिख रही हैं.
Alia Bhatt Shah Rukh Khan Movies: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ पर्सनल लाइफ और मदमस्त अंदाज के लिए भी पहचाने जाते हैं. शाहरुख खान अपने मदमस्त अंदाज में कई बार लोगों को ऐसे जवाब देते हैं जिससे सामने वाले की बोलती ही बंद हो जाती है. हाल में शाहरुख खान और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया शाहरुख खान को सरेआम पैंट उतारने के लिए कहती दिख रही हैं. लेकिन शाहरुख आलिया की बात का ऐसा जवाब देते हैं कि एक्ट्रेस की बोलती ही बंद हो जाती है.
आलिया ने कहा- पैंट उतारो...!
दरअसल, आलिया भट्ट (Alia Bhatt Video) और शाहरुख खान का वायरल हो रहा वीडियो फिल्मफेयर अवार्ड्स 2016 का है. थ्रोबैक वीडियो में शाहरुख खान फिल्मफेयर अवार्ड होस्ट कर रहे हैं, तभी आलिया उनसे कहती है कि वह कूल होस्ट बनें और कुछ अलग करें. तब शाहरुख खान पूछते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए. आलिया भट्ट जवाब में कहती हैं, 'अपनी पैंट उतारो'.
शाहरुख खान ने दिया अतरंगी बात का सटीक जवाब
आलिया भट्ट से ऐसी अतरंगी बात सुनने के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Instagram) हैरान हो जाते हैं, फिर कुछ सेकेंड रुककर कहते हैं, 'मैं ऐसा नहीं कर सकता आलिया, यह फैमिली शो है और सारी फैमिली तुम्हारी फैमिली की तरह ऐजी (Edgy) नहीं हैं.' शाहरुख खान का सटीक जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आलिया भट्ट की अतरंगी बात पर लोग खूब जमकर कमेंटबाजी भी कर रहे हैं. एक नेटीजन ने शाहरुख-आलिया के वीडियो पर लिखा, 'करवा ली बेइज्जती, दिल को ठंडक मिल गई होगी...' बता दें, आलिया भट्ट और शाहरुख खान की फिल्म डियर जिंदगी भी साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आलिया, शाहरुख की हीरोइन नहीं बनी थीं. फिल्म में शाहरुख खान एक थेरेपिस्ट थे तो एक्ट्रेस उनकी पेशेंट बनी थीं.
अरे! फैशन के चक्कर में उर्फी हुईं उप्स मोमेंट का शिकार, सरेआम कभी स्कर्ट ने तो कभी ब्लाउज ने दिया धोखा... |
बिन ब्याहे मां बन चुकी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, तीसरी वाली ने तो अब तक नहीं की है शादी! |