Alia Bhatt Maternity Break: Raha की डिलीवरी के बाद ये होगी Alia Bhatt की पहली फिल्म! प्रियंका-कैटरीना संग करेंगी शूटिंग
Katrina Kaif, Priyanka Chopra, Alia Bhatt; बॉलीवुड की टॉप तीन एक्ट्रेसेज एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म आलिया भट्ट की डिलीवरी के बाद पहली फिल्म होगी. आइए जानते हैं कि इस फिल्म को लेकर क्या अपडेट्स सामने आए हैं...
Jee Le Zara Film Shooting: कई महीनों पहले यह अनाउंसमेंट हुआ था कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. इन हसीनाओं को एक साथ फिल्म में देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. आलिया और कैटरीना की शादी और कई दूसरे कारणों की वजह से इस फिल्म पर काम शुरू नहीं हुआ है. अब, खबरें आ रही हैं कि ये फिल्म जल्द शूट की जाएगी और प्रेग्नेंसी डिलीवरी के बाद ये आलिया भट्ट की पहली फिल्म (Alia Bhatt first film after Pregnancy Delivery) होगी. आइए जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग कब से शुरू हो सकती है और इसका नाम क्या है...
Raha की डिलीवरी के बाद ये होगी Alia की पहली फिल्म!
बता दें कि इस फिल्म का नाम 'जी ले जरा' (Jee Le Zara) है जिसे जोया अख्तर (Zoya Akhtar) बना रही हैं. जैसा कि हमने आपको अभी बताया, इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काम कर रही हैं. प्रेग्नेंसी से पहले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) आलिया की आखिरी फिल्म थी और अब प्रेग्नेंसी डिलीवरी के बाद वो 'जी ले जरा' में नजर आने वाली हैं.
Priyanka-Katrina के साथ आलिया करेंगी शूटिंग
बता दें कि अगले साल यानी 2023 की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. जोया अख्तर की टीम सभी हसीनाओं की डेट्स कोऑर्डिनेट कर रही है और शूटिंग के लिए बेस्ट टाइम का चुनाव करने में लगी है. कहा जा रहा है कि जितना एक्साइटमेंत फैंस को है, उतना ही उत्साह टीम को भी है. बहुत जल्द इस फिल्म का अनाउंसमेंट भी किया जाएगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.