दूसरे लड़के की मां बनीं सना खान, मौलवी से 4 साल पहले किया था निकाह, ग्लैमर छोड़ बन गईं धर्म गुरु, पहनती हैं सिर्फ हिजाब
Advertisement
trendingNow12590497

दूसरे लड़के की मां बनीं सना खान, मौलवी से 4 साल पहले किया था निकाह, ग्लैमर छोड़ बन गईं धर्म गुरु, पहनती हैं सिर्फ हिजाब

बॉलीवुड छोड़कर लोगों को धर्म की राह पर चलने की सीख देने वाली सना खान दूसरे बच्चे की मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने इस गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसके बाद फैंस उन्हें बधाई देने लगे.

सना खान और मुफ्ती अनस सैय्यद

Sana Khan Baby Boy: मौलवी मुफ्ती अनस सईद से निकाह करने वाली 36 साल की सना खान (Sana Khan) दोबारा मां बन गई हैं. सना खान और मुफ्ती ने इस गुड न्यूज को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका दूसरा बेबी बॉय 5 जनवरी को हुआ है. एक्ट्रेस ने जैसे ही ये पोस्ट किया तो उन्हें फैंस और सेलेब्स बधाई देने लगे.

5 जनवरी को दोबारा हुआ बेटा
नया साल सना खान के लिए खुशखबरी लेकर आया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर छोटा सा वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने लिखा तारिक जमील अब बड़ा भाई बन गया है. 5 जनवरी को बेबी बॉय हुआ. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'अल्लाह ताला ने हर चीज मुक्द्दर में लिखी है. वक्त आने पर अल्लाह उसके अता करता है. जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है. हैप्पी पेरेंट्स.'

 

बीते साल 24 नवंबर को किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान

सना खान ने बीते साल 24 नवंबर को दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. उस वक्त एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा था- 'सैयद तारिक जामिल बड़े भाई बनने के लिए एक्साइटेड है. डियर, अल्लाह हम लोग इस आशीर्वाद का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अलहम दुल्ला.' सना ने 5 जुलाई 2023 को बड़े बेटे तारिक को जन्म दिया था. जिसके बाद वो अब दोबारा मां बनी हैं.

मुश्किल में हंसिका मोटवानी, भाभी और एक्ट्रेस मुस्कान ने परिवार के खिलाफ दर्ज की FIR, घरेलू हिंसा का है मामला

 

 

छोड़ा शो बिज

सना खान टीवी, फिल्मों और वेब सीरीज में जाना पहचाना नाम थीं. लेकिन शोहरत को छोड़ना का फैसला ले लिया. इसके बाद 2020 में मौलवी और बिजनेस मैन अनस सैय्यद से निकाह कर धर्म गुरु बन गईं. अब लोगों को सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर सीख देती हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर अपने कई वीडियो शेयर करती रहती हैं. खास बात है कि पहले सना शॉर्ट ड्रेसेज में नजर आती थीं. लेकिन अब सिर्फ हिजाब पहनती हैं.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​

 

 

Trending news