आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 के रेड कारपेट पर धमाल मचा दिया था. उनका लुक और कॉन्फिडेंस सबकुछ लोगों को खूब पसंद आया. मां सोनी राजदान और सासु मां नीतू कपूर के बाद आलिया भट्ट की ननद करीना कपूर ने भी उनपर प्यार लुटाया है. बेबो ने भाभी आलिया भट्ट के मेट गाला लुक को खूब पसंद किया और तारीफ भी की. चलिए बताते हैं आखिर करीना कपूर ने क्या कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट ने सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन साड़ी पहनी. हल्के हरे रंग की साड़ी को लोगों ने भी खूब पसंद किया. इसके बाद वह गुरुवार को मुंबई वापस लौट आईं.


करीना कपूर का आलिया की फोटोज पर रिएक्शन



अब आलिया के वापस आने के बाद करीना कपूर ने उनके लिए प्यारा सा रिएक्शन दिया. आलिया भट्ट ने एक पोस्ट शेयर किया था मेट गाला से. जहां वह सजती-संवरती नजर आ रही हैं. अब इसी पोस्ट पर करीना ने लिखा, 'आलिया एकदम बेस्ट है.' इसके साथ उन्होंने कई प्यारे इमोजी लगाए.



आलिया भट्ट पर मां ने भी उड़ेला प्यार
वहीं आलिया भट्ट को तनिषा मुखर्जी ने भी प्रेज किया. उन्होंने कहा कि वह एकदम राजकुमारी की तरह लग रही हैं. इसी पोस्ट पर आलिया भट्ट की मां ने भी बिटिया पर खूब प्यार उड़ेला. इतना ही नहीं नीतू कपूर ने भी आलिया की जमकर तारीफ की है.