Video: 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका'... कोहली जैसी दहाड़ और सिराज जैसा सेलीब्रेशन, अब ICC कैसे लगाएगा जुर्माना?
Advertisement
trendingNow12564473

Video: 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका'... कोहली जैसी दहाड़ और सिराज जैसा सेलीब्रेशन, अब ICC कैसे लगाएगा जुर्माना?

India vs Australia 3rd Test: ट्रेविस हेड, ऑस्ट्रेलिया का वो बल्लेबाज जो किसी भी फॉर्मेट में भारत को जख्म देने से नहीं चूकता. अक्सर हेड के विकेट के लिए गेंदबाज एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आते हैं. गाबा में जब ट्रेविस हेड का विकेट मिला तो मैदान गूंज उठा. लेकिन एक बच्चे के सेलीब्रेशन ने सोशल मीडिया को हिला दिया है.

 

Virat Kohli and Mohammed Siraj

IND vs AUS 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में रोमांच का डबल डोज देखने को मिला. भारत ने हारी हुई बाजी पलटी और मुकाबले को ड्रॉ की तरफ मोड़ दिया. इस मैच में कुछ खास लम्हों ने सोशल मीडिया को हिला दिया. फिर बात चाहे अश्विन के रिटायरमेंट की हो, आकाश दीप के चौके की या फिर ट्रेविस हेड के विकेट की. जगजाहिर है कि ट्रेविस हेड टीम इंडिया के सबसे बड़े 'दुश्मन' साबित हुए हैं. वह भारत को किसी भी फॉर्मेट में गहरा जख्म देने से नहीं चूकते. ऐसे में जब गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में उनका विकेट मिला तो एक लिटिल फैन ने आपा खो दिया. बच्चे के रिएक्शन और सेलीब्रेशन ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है.

'काल' बने ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड बीजीटी में टीम इंडिया के काल साबित होते नजर आ रहे हैं. पहले मैच से ही वे बल्ले से हल्ला मचाते नजर आ रहे हैं. पर्थ में 89 रन की पारी खेली थी जबकि एडिलेड में 140 रन ठोक भारत की हार का कारण बने थे. वहीं, गाबा टेस्ट की पहली पारी में हेड ने 152 रन ठोक भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया था. जैसे-तैसे टीम इंडिया पटरी पर लौटी और दूसरी पारी में सभी को हेड का ही डर था. लेकिन किस्मत से सिराज ने इस बार 17 रन पर ही उन्हें रोक दिया. 

लिटिल फैन ने खींचा सभी का ध्यान

मैदान में बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड के विकेट का जश्न मना रहे थे. लेकिन लिटिल फैन का जश्न ऐसा था कि उसने कैमरामैन का ध्यान खींच लिया. बच्चे में विराट कोहली जैसी दहाड़ देखने को मिल रही थी जबकि आखिर में उसने सिराज जैसे सेलीब्रेट किया. सिराज और हेड के बीच खूब कंट्रोवर्सी देखने को मिली थी, हेड को बाहर जाने का इशारा करने के चलते उनपर जुर्माना भी लगा. लेकिन छोटे फैन ने हेड के विकेट पर वही सेलीब्रेशन दिखा दिया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें.. Analysis: मौका, इंजरी या फिर कुछ और.. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच अचानक क्यों लिया रिटायरमेंट?

89 रन पर ऑस्ट्रेलिया को रोका

चौथे दिन फॉलोआन बचाने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन पर रोक दिया था. भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य था. लेकिन बारिश एक बार फिर विलेन साबित हुई. मुकाबले को अंत में ड्रॉ करने का फैसला किया गया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं. 

Trending news