Alia Bhatt on Wearing Saree: एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों मेट गाला 2024 में साड़ी पहनने को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इन्हीं सब के बीच आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के मेट गाला लुक का BTS वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने पहली बार साड़ी पहनने का किस्सा भी सुनाया है. जहां आलिया भट्ट (Alia Bhatt Video) ने बताया कि उन्होंने पहली बार साड़ी 9वीं क्लास में टीचर्स डे के लिए पहनी थी. लेकिन स्कूल तक पहुंचते-पहुंचते उनकी साड़ी की प्लेट्स खुल गई थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आलिया भट्ट ने सुनाया पहली बार साड़ी पहनने का किस्सा


आलिया भट्ट (Alia Bhatt Met Gala) के मेट गाला लुक का BTS वीडियो वोग के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. जहां आलिया भट्ट ने अपने लुक से लेकर पहली बार साड़ी कब पहनी थी, उसका किस्सा सुनाया है. आलिया भट्ट ने BTS वीडियो में बताया कि उन्होंने 9वीं क्लास में टीचर्स डे के लिए पहली बार साड़ी पहनी थी. लेकिन स्कूल पहुंचते-पहुंचते उनकी साड़ी की प्लेट्स खुल गई थीं. फिर वह बाथरुम में गईं और वहां मदद लेकर साड़ी पहनी थी. 



कानूनी पचड़े में फंसी रणबीर कपूर की 'रामायण'? जानें क्या है माजरा


आलिया की मेकअप आर्टिस्ट से नाराज हो गई थीं शाहीन भट्ट


आलिया भट्ट (Alia Bhatt News) ने मेट गाला लुक के बीटीएस में अपनी बहन और मेकअप आर्टिस्ट पुनीत बी सैनी से जुड़ा किस्सा भी सुनाया. आलिया ने बताया कि उनके बर्थडे पर पुनीत ने एक बढ़िया गिफ्ट दिया था, जिसके बाद शाहीन भट्ट नाराज हो गई थीं और उनका चेहरा लटक गया था. बता दें, आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 में साड़ी डिजाइनर साड़ी पहन पूरी दुनिया के सामने भारत का सिर ऊंचा किया था. एक्ट्रेस की मेट गाला लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब भी जमकर वायरल हो रही हैं.  


कानों में झुमका, पैरों में पायल...पंजाबी कुड़ी ने दिखाया स्टाइल; जैस्मीन भसीन की नई Photos वायरल