राहा की नानी संग आलिया भट्ट ने शेयर की अनसीन फोटोज, समधन ने भी कर दिया कमेंट
Alia Bhatt ने सोशल मीडिया पर कई अनसीन फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस सोनी राजदान के साथ किलर पोज देती दिखीं. इन फोटोज पर फैंस खूब प्यार उड़ेल रहे हैं.
Alia Bhatt Soni Razdan: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोशल मीडिया पर अपनी मां सोनी राजदान को उनके 68वें जन्मदिन पर कई फोटोज शेयर की. साथ ही उन्हें बर्थडे विश किया. पहली तस्वीर में सोनी राजदान ने अपनी आंखे बंद कर रखी हैं और आलिया उनसे लिपटकर खुश दिखाई दे रही हैं. आलिया ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो, मदरशिप. दूसरी तस्वीर में आलिया अपनी मां के हाथों को थाम मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. मां-बेटी की इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर भी खूब प्यार मिला है.
आलिया ने शेयर की अनसीन फोटोज
आलिया की फोटो पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स हजार के करीब कमेंट्स और 200 से ज्यादा यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है. एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट करते हुए आलिया की ननद रिद्धिमा कपूर ने दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया. जबकि आलिया की बहन शाहीन ने भी अपनी मां के जन्मदिन पर एक प्यार भरा पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरे भाई, मेरे छुट्टियों की साथी. सोनी राजदान ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'शुक्रिया.'
अभिषेक बच्चन से जुड़ा नाम तो निमरत कौर बोलीं- मैं जो भी ठान लूं कर सकती हूं
बाकी सेलेब्स भी कर रहे कमेंट
आलिया के इस पोस्ट पर बाकी सितारे भी लगातार कमेंट कर रहे हैं. अदिति राव हैदरी ने कमेंट किया- 'हैप्पी बर्थडे'. इसके अलावा फैंस भी इस पोस्ट पर कमेंट करके सोनी पर प्यार उड़ेल रहे हैं.
'दो पत्ती' में कौन निकला असली 'हुकुम का इक्का', जिसने बिखेरे ताश के पत्ते
बेटी संग काम करना चाहती हैं सोनी
समधन नीतू कपूर ने भी सोनी को अपनी शुभकामनाएं दीं, और एक प्यारी तस्वीर शेयर की. कैप्शन में लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो, समधनजी.' आलिया और सोनी ने मेघना गुलजार की जासूसी थ्रिलर 'राजी' में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. मैं दोबारा आलिया के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. उन्होंने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि हम दोनों एक साथ आगे कई फिल्मों में काम करेंगे.
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.