Alia Bhatt Look: सिनेमाजगत के सितारों के लिए आज का दिन खास है. राष्ट्रीय पुरस्कार का ऐलान तो कुछ दिन पहले हो गया था लेकिन इन सितारों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( Droupadi Murmu) द्वारा नेशनल पुरस्कार से सम्मानित दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जाएगा. इस खास मौके पर आलिया पति रणबीर कपूर के साथ दिल्ली पहुंचीं. वीडियो में आलिया (Alia Bhatt) जिस साड़ी में दिखीं वो लोगों का ध्यान खींच रही है. इस खास मौके पर आलिया ने अपनी शादी वाली साड़ी को चुना.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचीं आलिया
दिल्ली में सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नेशनल अवॉर्ड विजेताओं को इस पुरस्कार से सम्मानित करेंगी. इस मौके पर आलिया भट्ट दिल्ली पहुंचीं. वाइफ आलिया को सपोर्ट करने रणबीर कपूर भी उनके साथ दिखे.


 



 


इस फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड
आलिया भट्ट को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. ये फिल्म बीते साल 25 फरवरी, 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म में आलिया भट्ट के रोल की जमकर तारीफ हुई थी और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.


 



 


शादी वाली साड़ी पहने नजर आईं आलिया
इस खास मौके पर आलिया भट्ट ने सबसे स्पेशल आउटफिट को चुना. आलिया इस अवॉर्ड को लेने के लिए शादी वाली व्हाइट और गोल्डन कलर के काम वाली साड़ी पहने नजर आईं. गले में चोकर हार, बालों का बन बनाकर उस पर गजरा और मुस्कुराता हुआ चेहरा उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. वहीं रणबीर कपूर ब्लैक कोट और पैंट के साथ ब्लैक कलर का गॉगल्स लगाए दिखे.


इस फिल्म में आई थीं नजर
आलिया भट्ट आखिरी बार 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म में नजर आई थीं. इसमें आलिया के साथ रणवीर सिंह लीड रोल में थे. फिल्म में आलिया और रणवीर की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया और फिल्म सुपरहिट रही. खास बात है कि लंबे वक्त बाद इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था.