Abhijeet Bhattacharya: हाल ही में अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने इंटरव्यू में ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के साथ अपने काम के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि उनकी खूब आलोचना की. उनका ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Abhijeet Bhattacharya Slams AR Rahman: हिंदी सिनेमा के जाने-माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य काफी समय से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने इंटरव्यू में शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर बात की थी. इसके बाद उन्होंने रणबीर कपूर को पिछले साल 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में बुलाने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था और अब हाल ही में उन्होंने ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान की खूब आलोचना की.
उन्होंने एआर रहमान के साथ काम करने के अनुभव शेयर किया. दोनों ने साथ में सिर्फ एक गाना 'ऐ नजनीं सुनो ना' पर साथ काम किया था. बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में अभिजीत ने बताया कि उन्होंने रहमान के साथ सिर्फ एक बार क्यों काम किया? अभिजीत ने कहा, 'उस समय मुझे सभी बड़े संगीतकारों के कॉल आ रहे थे. अनु मलिक, आनंद-मिलिंद और जतिन-ललित सब कॉल कर रहे थे. मैं हमेशा रिकॉर्डिंग में बिजी रहता था. जब मैं रहमान से मिलने गया, तो मुझे होटल में इंतजार करना पड़ा'.
सालों बाल अभिजीत ने निकाली भड़ास
उन्होंने आगे कहा, 'रात 2 बजे मुझे स्टूडियो बुलाने के लिए कॉल आया. क्या मैं पागल हूं? मैंने कहा कि मैं सो रहा हूं. सुबह मैं स्टूडियो गया, लेकिन रहमान वहां नहीं थे. उनका काम करने का समय अलग है. मैं एक सिस्मेटिकली तरीके से काम करने का आदी हूं. अब अगर आप कहें कि हम 3:33 बजे रिकॉर्ड करेंगे, तो ये मेरी समझ से बाहर है'. अभिजीत ने बताया कि स्टूडियो में रहमान का एक असिस्टेंट मौजूद था. उन्होंने कहा कि ठंड लगने के बावजूद, उनसे गाना गाने के लिए कहा गया.
और क्या-क्या बोले अभिजीत?
अभिजीत ने कहा, 'मैंने कई फ्लॉप फिल्मों के लिए हिट गाने गाए हैं और ये उनमें से एक था. किसी ने फिल्म नहीं देखी. गाना रहमान का था. कलाकार बड़ा या छोटा ऐसे व्यवहार से नहीं बनता. मुझे कहा गया कि मुझे इंतजार करना चाहिए था, लेकिन मेरी पहले से दूसरी कमिटमेंट्स थीं'. 'रंगीला' फिल्म के लिए लगभग हुए सहयोग का जिक्र करते हुए अभिजीत ने बताया कि पहली बार उन्होंने रहमान को सामान्य समय पर काम करते देखा. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने रहमान के काम करने के तरीके को 'इनकंपैटिबल' बताया.
रणबीर कपूर पर भी जाहिर किया गुस्सा
उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया कि गाना बदल दिया गया है और उदित नारायण ने पहले ही किरदार के लिए गाना गा दिया है. मैं समझ गया कि ये म्यूजिक के लिए सही जगह नहीं है. वे सिर्फ पैच रिकॉर्ड कर रहे थे'. इसी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रणबीर कपूर को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, 'जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, तो एक ऐसे इंसान को बुलाया गया जो बिफ खाता है और आप गाय माता की बात कर रहे हैं'. इन दिनों वो अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.