Alka Yagnik Diagnosed with Rare Disease: मशहूर प्लेबैक सिंगर अल्का याग्निक ने एक दिल तोड़ने वाली खबर अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है. सिंगर ने खुलासा किया है कि वह एक 'रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस' नाम की बीमारी से गुजर रही हैं. अल्का याग्निक ने बताया कि वह अचानक सुन नहीं पाती थी और जब सुनने में समस्या का पता चला तो उन्होंने इसकी जांच कराई. मशहूर सिंगर ने स्वीकार किया कि वह अभी भी अपनी बीमारी से जूझ रही हैं और उन्होंने अपने कलीग को एहतियात बरतने की सलाह दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अल्का याग्निक ने अपनी बीमारी के बारे में खुलासा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, ''कुछ हफ्ते पहले जैसे ही मैं एक फ्लाइट से बाहर निकली, मुझे अचानक महसूस हुआ कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रहा हूं. इस घटना के बाद के हफ्तों बाद कुछ साहस जुटाकर मैं अब अपने उन सभी दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, जो मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं एक्शन से गायब क्यों हूं."


'2 केले पैक किए, साइकिल उठाई...' जब एक लड़की की वजह से 8 साल की उम्र में घर से भागे थे दिलजीत दोसांझ


अल्का याग्निक ने तेज म्यूजिक और हेडफोन से दी बचने की सलाह
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ''मेरे डॉक्टरों ने एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस (Rare Sensory Neural Nerve Sensory Loss) बताया, जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है....  इस अचानक आए बड़े झटके से मैं पूरी तरह से अंजान थी. जैसा कि मैं इसके साथ समझौता करने की कोशिश कर रही थी. कृपया अप सभी मेरे लिए प्रार्थना करें. अपने फैन्स और युवा कलीग को मैं बताना चाहूंगी कि बहुत तेज संगीत और हेडफोन के संपर्क में आने से बचें.''


जल्दी वापसी की उम्मीद कर रहीं अल्का याग्निक
उन्होंने आगे लिखा, ''एक दिन मैं अपने पेशेवर जीवन के स्वास्थ्य संबंधी खतरों को शेयर करना चाहती हूं. आपके प्यार और सपोर्ट से मैं अपने जीवन को फिर से ठीक करने और जल्द ही आपके पास वापस आने की उम्मीद कर रही हूं. इस महत्वपूर्ण पल में आपका सपोर्ट और समझ मेरे लिए बहुत मायने रखेगी.''


'त्रिदेव' एक्ट्रेस सोनम खान बनने जा रही हैं Bigg Boss OTT 3 का हिस्सा? एक्ट्रेस ने दिया जवाब


तमाम सिंगर्स कर रहे अल्का याग्निक के पोस्ट पर कमेंट
अल्का याग्निक के इस पोस्टर पर इंडस्ट्री के तमाम सिंगर्स ने कमेंट किया है. सोनू निगम ने लिखा, ''मुझे पता था कि कुछ ठीक नहीं है.. जब मैं वापस आऊंगा तो आपसे मिलूंगाय... भगवान आपको जल्दी ठीक कर दे.'' इला अरूण ने कमेंट किया, ''यह सुनकर बहुत दुख हुआ प्रिय अल्का, मैंने आपकी तस्वीर देखी और रिएक्शन दिया, लेकिन मैंने जो पढ़ा, वह दिल तोड़ने वाला है, आप ठीक हो जाएंगे और जल्द ही हम आपकी मधुर आवाज सुनेंगे, लव यू, हमेशा ख्याल रखना.''



1980 में बतौर सिंगर शुरू हुआ था अल्का याग्निक का करियर
बता दें कि अल्का याग्निक ने बतौर सिंगर 1980 में अपना करियर बॉलीवुड में शुरू किया था. उन्होंने बॉलीवुड में ना जाने कितने हिट, सुपरहिट गाने दिए. इनमें 'तेजाब' का एक दो तीन, 'लावारिस' का मेरे अंगने में, 'फूल और कांटे' से धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है, 'दिलवाले' से सातों जनम में तेरे, 'कल हो ना हो' से कुछ तो हुआ है, 'खलनायक' से चोली के पीछे क्या है... जैसे ना जाने कितने हिट गाने अल्का याग्निक ने इंडस्ट्री को दिए हैं.