'2 केले पैक किए, साइकिल उठाई...' जब एक लड़की की वजह से 8 साल की उम्र में घर से भागे थे दिलजीत दोसांझ
Advertisement
trendingNow12297327

'2 केले पैक किए, साइकिल उठाई...' जब एक लड़की की वजह से 8 साल की उम्र में घर से भागे थे दिलजीत दोसांझ

When Diljit Dosanjh ran away from home: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह 8 साल की उम्र में एक लड़की की वजह से अपने घर से भाग गए थे. हालांकि, उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाया था, क्योंकि एक गांववाले ने उन्हें देख लिया था और डांटकर घर वापस लौटा दिया था.

ऐसा क्या हो गया था कि दिलजीत दोसांझ को घर से भागना पड़ा?

When Diljit Dosanjh ran away from home: मशहूर सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में शेयर किया कि उन्होंने सात या आठ साल की उम्र में अपने घर से भागने की कोशिश की थी, जब एक लड़की ने उनके बारे में अपने स्कूल टीचर से शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ फल पैक किए, अपनी साइकिल ली और अपना गांव छोड़ने का फैसला किया, क्योंकि टीचर ने उनसे अपने माता-पिता को स्कूल लाने के लिए कहा था.

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने राज शमानी के पॉडकास्ट में बताया, ''मैंने 8 साल की उम्र में अपने घर से भागने की कोशिश की थी. मेरे स्कूल में एक लड़की थी और उसकी वजह से मैंने अपने घर से भागने की कोशिश की थी. जब मैं स्कूल में था, मेरे सीनियर्स हम सभी से यूं ही सवाल पूछते रहते थे, 'तेरे को कौन सी लड़की पसंद है?' मैंने एक लड़की की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'मुझे वह पसंद है.''

'त्रिदेव' एक्ट्रेस सोनम खान बनने जा रही हैं Bigg Boss OTT 3 का हिस्सा? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

लड़की ने टीचर से कर दी थी दिलजीत दोसांझ की शिकायत
दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा, ''तो मेरे सीनियर्स ने मुझे कहा कि जाओ उसको बोलो कि तुम उसे पसंद करते हो और तो फिर तुम्हारी शादी उसी से होगी. मैंने कहा ओके. मैं उस लड़की के पास गया और कहा कि तुम और मैं शादी करेंगे. उस लड़की ने मेरी शिकायत टीचर से कर दी. और मेरी टीचर ने मुझसे कहा- अपने पेरेंट्स को लेकर आओ. मेरे लिए यह दुनिया का अंत था.''

रत्ना पाठक शाह को पसंद नहीं आई RRR, रणबीर कपूर की Animal का पोस्टर देख डर गईं एक्ट्रेस

डर के मारे 8 साल की उम्र में घर से भाग गए थे दिलजीत दोसांझ
अपने माता-पिता को बताए बिना कि क्या हुआ था, दिलजीत दोसांझ ने अपना घर छोड़कर इस सिचुएशन से बचने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ''तो 8 साल का मैं... मैंने फ्रीज खोला, दो केले और कुछ और फल पैक किए, अपनी साइकिल उठाई और निकल गया. मैं अपने घर से लगभग पांच मिनट की दूरी पर गया था, तभी एक गांववाले ने मुझ पर चिल्लाया और कहा, 'कहां जा रहे हो तुम, अपने घर वापस जाओ.' पहले गांवों में ऐसा कभी नहीं होता था कि माता-पिता के अलावा कोई आप पर चिल्ला न सके. गांव वालों के लिए गांव में बच्चों पर चिल्लाना और उन्हें डांटना बहुत आम बात थी; वे सभी एक परिवार की तरह थे, कभी-कभी उन्हें थप्पड़ भी पड़ते थे. इसलिए, जब मैंने जाने की कोशिश की तो इस आदमी ने मुझे घर वापस लौटा दिया.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Shamani (@rajshamani)

भागने का प्लान फेल होने के बाद बनाया था पेट दर्द का बहाना
चूंकि घर से भागने का उनका प्लान पूरा नहीं हो पाया, इसलिए उन्होंने पेट में दर्द होने और दो दिनों के लिए स्कूल न जाने का झूठ बोला. दिलजीत दोसांझ ने कहा, "फिर, अगले दिन, मैंने पेट में दर्द के बारे में झूठ बोला और दो दिनों के लिए स्कूल नहीं गया. फिर मेरे टीचर ने भी मुझे जाने दिया." बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ ने खुलासा किया था कि उनके माता-पिता ने उनसे पूछे बिना ही छोटी उम्र में उन्हें उनके मामा के घर लुधियाना भेज दिया था. छोटी उम्र में परिवार से दूर होने के कारण मेरा उनसे कनेक्शन भी खो गया. 

Trending news