Allu Arjun On Fahadh Faasil: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल को लेकर सुर्खियों में है, जो कुछ ही दिनों में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. पूरी टीम इन दिनों जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है. प्रमोशन के दौरान अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी तो नजर आ रही है, लेकिन फैंस को फिल्म के मेन विलेन 'एसपी भंवर सिंह' फहद फासिल की कमी खल रही है. हर कोई ये ही जानना चाहता है कि 'पुष्पा 2' की प्रमोशन छोड़ फहद फासिल आखिर कहां गायब हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच कोच्चि में फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में अल्लू अर्जुन ने आखिरकार प्रमोशन से फहाद फासिल के गायब होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी और इस बारे में बात की. इवेंट में अल्लू अर्जुन ने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्मों में पहली बार मलयालम के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक, फहाद फासिल (फाफा) के साथ काम किया है. उन्होंने कहा कि वे सच में आज फहाद को मिस कर रहे हैं और चाहते थे कि वे दोनों केरल में साथ होते. उन्होंने फहाद को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर वे आज यहां होते तो यह खास मौका और भी बड़ा बन जाता. 



अल्लू अर्जुन ने किया फहाद फासिल को मिस


अल्लू अर्जुन ने उनकी गैरमौजूदगी में उनकी तारीफ करते हुए कहा, ''पुष्पा 2' में फाफा ने कमाल का काम किया है और वे हर मल्लू को गर्व महसूस कराएंगे'. साथ ही रश्मिका मंदाना ने कोच्चि में अपने फैंस का धन्यवाद किया. कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आया. खास बात ये है कि 'पुष्पा 2' का रनटाइम पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' जितना है. वो 3 घंटे 21 मिनट (201 मिनट) की सबसे लंबी फिल्म थी. अब 'पुष्पा 2' भी इसी समयावधि के साथ इस साल की लंबी फिल्म बन गई है. 


अमिताभ बच्चन की वो महा-बकवास फिल्म.. जिसने लोगों को कर दिया था बोर, 8 करोड़ के बजट में कमाए थे सिर्फ इतने; रेटिंग भी मिली सबसे खराब



'एनिमल' के बाद 'पुष्पा 2' होगी सबसे लंबी फिल्म


खबरों के मुताबिक, 'पुष्पा 2' का पहला भाग 1 घंटा 40 मिनट और दूसरा भाग 1 घंटा 41 मिनट का है. सुकुमार के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 2021 में आई 'पुष्पा' का सीक्वल है, जो उसकी कहानी को आगे ले जाएगी. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल के अलावा जगपति बाबू, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनसूया भारद्वाज जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.