Allu Arjun Controversy: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) और संध्या थिएटर का विवाद गहराता जा रहा है. पहले एक्टर के घर पर हमला हुआ जिसके बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तारी की. जिसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर ने 50 लाख की और धनराशि दी. तो वहीं, दूसरी तरफ अल्लू के घर के बाहर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने दोनों बच्चों को घर से किसी दूसरी सेफ जगह शिफ्ट कर रहे हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अल्लू के दोनों बच्चे कार में बैठकर सुरक्षित जगह रवाना हो गए. इस वीडियो से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये मैटर कितना बड़ा हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेड कार में बैठकर रवाना हुए अरहा और अरहान
सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो अल्लू के हैदराबाद के घर के बाहर का है. ये वही घर है जिस पर उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने हमला किया था. वीडियो में टाइट सिक्योरिटी के बीच दोनों बच्चे आते है. दोनों कार में बैठते हैं और वहां से रवाना हो जाते हैं. हालांकि बच्चों को किस सेफ जगह ले जाया गया है इसकी जानकारी नहीं है.


 



 


 


 



 


 


घर पर हुए हमले पर बोले अल्लू अर्जुन के पिता अरविंद
हैदराबाद के जुबली हिल्स में अपने घर के बाहर मौजूद मीडिया से बात करते हुए पुष्पा 2 के पिता अल्लू अरविंद ने चुप्पी तोड़ी. इन्होंने कहा- 'आज हमारे घर पर जो हुआ वो सबने देखा. लेकिन अब समय आ गया है कि हम उसके अनुसार कार्य करें. अभी हमारे लिए किसी भी बात पर प्रतिक्रिया देने का सही समय नहीं है.' 


पुलिस ने जारी किया नोटिस
रिपोर्ट्स की मानें तो चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन को 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे हाजिर होना है. खबरों की मानें तो ये पूरा मामला संध्या थिएटर इंसीडेंट से जुड़ा है.


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.