अब तक क्यों उस 8 साल के घायल बच्चे से मिलने नहीं गए अल्लू अर्जुन? पोस्ट शेयर कर दी सफाई; बोले- `मुझे फिक्र है...`
Allu Arjun: ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती है, जो वेंटिलेटर पर बताया जा रहा है. इसी बीच फैंस ये जानना चाहते हैं कि अल्लू अर्जुन अब तक उस बच्चे से मिलने क्यों नहीं गए? जिसको लेरक हाल ही में सुपरस्टार ने एक पोस्ट शेयर किया है.
Allu Arjun On Stampede Victim Child: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार,13 दिसंबर को हैदराबाद संध्या थिएटर भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उनको उसी दिन तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत भी मिल गई थी.हालांकि, उनको इसके बाद भी एक रात जेल में बितानी पड़ी थी. जेल से बाहर आने के बाद, उन्होंने अपना समय परिवार और दोस्तों के साथ बिताया. इसके चलते उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है, जिसके पीछे का कारण अस्पताल में भर्ती वो 8 साल का घायल बच्चा.
दरअसल, बीते दिन रविवार को, 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जो इस वक्त वेंटिलेटर पर है. ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि अल्लू अभी तक उस महिला के बेटे से मिलने अस्पताल क्यों नहीं गए? अब अल्लू अर्जुन ने इन आलोचनाओं पर अपनी बात सफाई पेश करते हुए ये बताया कि वे अब तक इस बच्चे से मिलने अस्पताल क्यों नहीं गए? उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
क्यों बच्चे से मिलने नहीं गए अल्लू?
साथ ही उनके इस पोस्ट पर भी काफी संख्या में यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मैं श्री तेज की हालत को लेकर बहुत चिंतित हूं. दुखद घटना के बाद उनका इलाज चल रहा है. मैं उनकी जल्द ठीक होने की कामना करता हूं'. उन्होंने आगे बताया, 'कानूनी प्रक्रिया के कारण मुझे अभी उनसे और उनके परिवार से मिलने की सलाह नहीं दी गई है. मेरी दुआएं उनके साथ हैं'. अल्लू ने ये भी बताया, 'मैं उनकी मेडिकल और पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. मैं जल्द ही उनसे और उनके परिवार से मिलने की उम्मीद करता हूं'.
वेंटिलेटर पर है 8 साल का श्री तेज
इसी बीच, द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदराबाद के KIMS कडल्स अस्पताल की रिपोर्ट के मुताबिक, भर्ती बच्चा अभी भी वेंटिलेटर पर है और उसका इलाज बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई (PICU) में चल रहा है. अस्पताल ने बताया कि वो हेमोडायनामिक रूप से स्थिर है और ट्यूब के जरिए खाना ले रहा है. हालांकि, उसे बार-बार बुखार आ रहा है. उसकी होश की स्थिति बदली हुई है और वो अनियमित हरकतें कर रहा है'. रिपोर्ट के मुताबिक, 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.