Archana Puran Singh YouTube Channel: हाल ही में आर्चना पुरी सिंह ने अपने फैंस के लिए एक गुड न्यूज शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंन अपना एक यूट्यूब चैनल खोला है, लेकिन लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद उनका चैनल हैक भी हो गया, जिसको लेकर उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है.
Trending Photos
Archana Puran Singh YouTube Channel Hacked: आर्चना पुरी सिंह, जो हमेशा से अपनी ठहाकेदार हंसी से दर्शकों को ध्यान खींचती हैं और फिलहाल 'द कपिल शर्मा शो' में बतौर जज नजर आ रही हैं. कुछ समय पहले कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे अपने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन के खत्म होने की अनाउंसमेंट किया था. इसी बीच अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नई शुरुआत करते हुए अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया है, जो देखते ही देखते वायरल भी हो गया.
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के साथ एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर शेयर की. उन्होंने बताया कि उनके चैनल की लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद उनका चैनल किसी ने हैक भी कर लिया. जी हां, एक्ट्रेस ने हाल ही में YouTube पर अपना व्लॉगिंग चैनल शुरू किया था, लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई. आर्चना ने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए बताया कि उनका चैनल शनिवार, 14 दिसंबर को रात करीब 2 बजे हैक हो गया.
रात में हैक हो गया चैनल!
या किसी तकनीकी समस्या का सामना कर रहा है. वीडियो में वो कहती है, 'हाय दोस्तों, कल ही मैंने अपना नया YouTube चैनल लॉन्च किया था और आप सभी ने मुझे बहुत प्यार दिया है, जिसके कारण कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज भी आ गए. लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि कल रात करीब 2 बजे किसी ने मेरा चैनल हैक कर लिया है या फिर उसे पूरी तरह से डिलीट कर दिया है'. इस सेटबैक के बावजूद आर्चना ने अपने इमोशनंस का इहाजर किया और कहा कि वे खुश भी हैं और दुखी भी.
जल्द फिर शुरू करेंगी चैनल
उन्होंने ये भी बताया कि उनका परिवार इस नई शुरुआत को लेकर उतना ही उत्साहित था और फैंस को यकीन दिलाया कि वे पहले से ज्यादा मजबूती से सफर की शुरुआत करेंगे. इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे YouTube चैनल को सिर्फ कुछ घंटों में वायरल हो गया. आपने जो ढेर सारा प्यार दिया है उसके लिए शुक्रिया. चैनल एक-दो दिन में वापस आ जाएगा. दुआ करो. मैं आपको सभी अपडेट देती रहूंगी'. इसके अलावा वे अक्सर 'द कपिल शर्मा शो' के बिहाइंड-द-सीन और अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.