‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामला: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर को भेजा ‘कारण बताओ नोटिस’, पूछा क्यों रद्द नहीं होना चाहिए लाइसेंस?
Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को सिनेमाघरों में दो हफ्ते हो चुके हैं. 5 दिसंबर को फिल्म की रिलीज से पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. सुपरस्टार की गिरफ्तारी और बेल के बाद अब इस मामले में नया अपडेट आया है.
Allu Arjun Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसको बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते हो चुके हैं और फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हालांकि, रिलीज के पहले ही से ही फिल्म किसी न किसी विवाद में फंसी नजर आई. ऐसा ही एक मामला इसकी प्रीमियर के दौरान 4 दिसंबर को हुआ. फिल्म की रिलीज से पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बेटा बुरी तरह से घायल हो गया.
जो इस वक्त अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में पिछले शुक्रवार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी किया गया था और उसी दिन उनको जमानत भी मिल गई थी. हालांकि, पेपर वर्क में देरी के कारण उनको एक रात जेल में बितानी पड़ी और शनिवार सुबह के अपने घर पहुंचे गए थे. अब इस मामले में एक नया अपडेट आया है. सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद पुलिस ने फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में संध्या थिएटर के प्रबंधन को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है.
थिएटर को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी
पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस में थिएटर प्रबंधन की कई कमियों का खुलासा किया गया है. जारी नोटिस में कहा गया है कि प्रबंधन ने 4 दिसंबर की रात अभिनेता अल्लू अर्जुन के आने की खबर के बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं दी थी. प्रबंधन ने मुख्य कलाकारों के लिए सही तरीके से एंट्री, एग्जिट और बैठने की व्यवस्था भी नहीं की, जिससे भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया. साथ ही, थिएटर की लापरवाही के मामले में जांच जारी है.
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुई 'लापता लेडीज', ब्रिटिश-इंडियन डायरेक्टर की ये फिल्म हुई शॉटलिस्ट
जारी नोटिस में बताई गई खामियां
- टिकट चेक नहीं किए गए, बिना अनुमति के लोग अंदर गए और भीड़ को ठीक से नहीं संभाला गया.
- सुरक्षा के लिए मेटल डिटेक्टर नहीं थे और महिलाओं की तलाशी भी नहीं ली गई.
- थिएटर का निर्माण अच्छा नहीं था, जैसे कम ऊंचाई वाले गेट, जो भीड़ को संभाल नहीं पाए.
- मेन एंट्री गेट्स पर पार्किंग की व्यवस्था ठीक नहीं थी और भीड़ को सही से नियंत्रित नहीं किया गया.
पुलिस ने थिएटर की मालिक से किए सवाल
इसके साथ ही नोटिस में थिएटर पर अनधिकृत फ्लेक्स बोर्ड और लाइटिंग को लेकर भी सवाल किए गए हैं, जिससे भीड़ बढ़ी और सुरक्षा कर्मियों ने सार्वजनिक रास्ते को बंद कर दिया, जिससे अराजकता हुई. थिएटर की मालिक रेणुका देवी को 10 दिन का समय दिया गया है, ताकि वे ये बताएं कि उनका लाइसेंस क्यों नहीं रद्द होना चाहिए? बता दें, इस हादसे में एक 35 साल की महिला मोगुदमपल्ली रेवती की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बेटा अभी अस्पताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहा है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.