अमर बुटाला ने छोड़ा सलमान खान का साथ, अब इनके साथ करेंगे काम
अमर अब फॉक्स स्टार स्टूडियो में शामिल हो गए हैं.
नई दिल्ली: 'बजरंगी भाईजान', 'हीरो', 'ट्यूबलाइट' जैसी फिल्में पेश करने के बाद अमर बुटाला ने सलमान खान फिल्म्स छोड़ दिया है. वह अब मुख्य अधिग्रहण अधिकारी के रूप में फॉक्स स्टार स्टूडियो में शामिल हो गए हैं. बुटाला ने इससे पहले सलमान खान फिल्म्स, डिज्नी, यूटीवी स्टूडियोज और बालाजी मोशन पिक्चर्स में विकास और प्रोजक्टों के कार्यान्वयन पर काम किया है. फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने अपने बयान में कहा, "अमर एक अनुभवी फिल्म प्रबंधक है, जो सालों से कई सफल फिल्मों से जुड़े रहे हैं और फिल्म उद्योग में मजबूत रिश्ते बनाए हैं."
यह भी पढ़ें: पहली बार सलमान खान और इमरान हाशमी इस फिल्म में साथ करेंगे काम!
उन्होंने कहा, "अब हम अपने व्यापार को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और अमर इस विकास के एजेंडे को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे." बुटाला ने 'स्लम डॉग मिलिनेयर', 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'लव सेक्स और धोखा' और 'फिल्मिस्तान' जैसी फिल्मों पर काम किया है. बता दें, बुटाला के सलमान खान फिल्म्स छोड़ने की जानकारी देते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट किया है.
हालांकि, अभी तक अमर के सलमान का साथ छोड़ने के कारण के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें, कुछ वक्त पहले ही सलमान ने अपनी बिजनेस पार्टनर रेशमा शेट्टी को बाहर का रास्ता दिखाया था. रेशमा ने सलमान के साथ लगभग 9 साल तक काम किया है. वैसे इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि रेशमा का सलमान की काम्याबी में कितना बड़ा हाथ है. अब रेशमा, अक्षय कुमार के साथ जुड़ गई हैं और काम कर रही हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)