अभिनेता अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने इमरान खान की फोटो लगाई
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट सोमवार देर रात हैक हो गया.
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट सोमवार देर रात हैक हो गया. हैकर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी है. हैकर ने तीन ट्वीट भी किए हैं. एक ट्वीट में लव पाकिस्तान लिखा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक तुर्की के पाकिस्तान समर्थक ग्रुप अयालडिज़ टिम ने बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक किया है. एक अन्य ट्वीट में पाकिस्तान के झंडे दिखाए गए हैं. ट्विटर की प्रोफाइल और कवर तस्वीर को भी बदल दिया गया है.
यह घटना रात साढ़े बजे के आसपास की है. अमिताभ बच्चन के प्रोफाइल में जब अचानक पाकिस्तान पीएम इमरान खान की तस्वीर नजर आने लगी तो उनके प्रशंसकों ने ट्विटर पर ट्वीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद तो ट्वीट की बाढ़ सी गई. कई यूजर ने ट्विटर से अमिताभ बच्चन का अकाउंट बहाल करने की गुहार लगाई.
अयालडिज़ टिम ने बच्चन के अकाउंट से कई ट्वीट किए. पहले ट्वीट में लिखा, "यह पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण संदेश है! हम तुर्की के फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रति आइसलैंड रिपब्लिक के व्यवहार की निंदा करते हैं. हम अपनी बात सहजता से लेकिन दृढ़ता से रखते हैं और आपको बड़े साइबर अटैक के बारे में आगाह कर देना चाहते हैं. अयालडिज़ टिम तुर्किस आर्मी +++”