अजय देवगन की वो क्राइम थ्रिलर, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छापे थे ₹342 करोड़, आखिरी सीन तक सस्पेंस से चूर थी फिल्म
Advertisement
trendingNow12520102

अजय देवगन की वो क्राइम थ्रिलर, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छापे थे ₹342 करोड़, आखिरी सीन तक सस्पेंस से चूर थी फिल्म

यूं तो अजय देवगन ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है मगर एक फिल्म ऐसी है जिसे बेस्ट थ्रिलर माना जाता है. अजय देवगन की एक्टिंग से लेकर फिल्म की राइटिंग तक सबकी खूब तारीफ हुई थी. फिल्म ने इतना बिजनेस किया कि नोट गिनते गिनते मेकर्स थक गए थे. चलिए बताते हैं इसके बारे में.

अजय देवगन की वो क्राइम थ्रिलर

अजय देवगन ने यूं तो करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्म ती है लेकिन 2022 में आई फिल्म 'दृश्यम 2' ने खूब रिकॉर्ड बनाए और लोगों की आजतक की पसंदीदा फिल्म बनी हुई है. अब फिल्म के दो साल पूरे होने पर अजय देगवन ने फनी पोस्ट शेयर किया. चलिए अजय देवगन की इस दो साल पुरानी फिल्म के बारे में बताते हैं डिटेल.

पहले बात करते हैं अजय देवगन के पोस्ट की जो उन्होंने 'दृश्यम 2' के दो साल पूरे होने पर किया. उन्होंने कहा कि उन्हें आज 'थोड़ी बागवानी' करने का मन कर रहा है. अजय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कैमरे की तरफ पीठ करके अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें वह एक बगीचे की कुदाल पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. आप इस फोटो को देखते ही समझ जाएंगे कि ये फिल्म का आइकॉनिक सीन है.

'दृश्यम 2' कब आई थी
18 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली "दृश्यम 2" 2015 की हिट फिल्‍म "दृश्यम" का सीक्वल थी. इस फिल्‍म की कहानी ने लोगों का न सिर्फ दिल जीता था बल्कि हर किसी को बार बार देखने को मजबूर कर दिया था. वैसे ये मूल रूप से मलयालम सिनेमा में बनी थी जिसमें लीड रोल में मोहनलाल थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

'दृश्यम 2' की कास्ट
'दृश्यम 2' अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित इस फि‍ल्म में अजय ने विजय सलगांवकर की अपनी भूमिका दोहराई. दृश्यम 2 में देवगन के साथ तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रेया सरन और रजत कपूर, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार नजर आए.

सिर्फ 27 साल की ये मोहतरमा हैं दुनिया की हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी, 50 अरब है साल की तनख्वाह, खूबसूरती ऐसी है कि अप्सरा भी फेल

ब्लॉकबस्टर थी 'दृश्यम 2'
'दृश्यम 2' फिल्म पर ताबड़तोड़ नोट छापने में कामयाब हुई थी. 'दृश्यम 2' का बजट करीब 50 करोड़ रुपये था. sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर के बाजार में 342 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया जबकि देश में 282 करोड़ रुपये कमाकर ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल किया.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news