Salim Khan Comment on Amitabh Bachchan: सलीम खान (Salim Khan) ने हाल ही में अपने बेटे अरबाज खान (Arbaaz Khan) के शो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके रिश्ते को लेकर कई बातें की हैं. सलीम खान (Salim Khan on Arbaaz Show) ने अरबाज के शो पर बताया वह और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movies) अच्छे दोस्त कभी नहीं रहे हैं, साथ ही सलीम खान (Salim Khan on Arbaaz Khan) ने बिग बी के स्वभाव के बारे मे बात करते हुए कहा कि वह किसी को करीब नहीं आने देते हैं. अमिताभ बच्चन के स्वभाव के बारे में सलीम खान की जुबानी कई किस्से सुनने मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमिताभ बच्चन को किस्मत से मिली थी जंजीर! 


'जंजीर' फिल्म जिसने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan First Film) के करियर को पलटकर रख दिया, वह उन्हें किस्मत से मिली थी. सलीम खान ने अरबाज (Salim Khan Comment on Amitabh Bachchan) के शो पर बताया, 'जंजीर फिल्म पहले धर्मेंद्र (Dharmendra), देवआनंद (Dev Anand) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के पास गई थी, तीनों ने ही फिल्म करने मना कर दिया. इसके बाद फिल्म अमिताभ बच्चन के पास गई. अब हीरो के बाद कोई हीरोइन भी इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार थीं.' सलीम खान ने बताया कि उन्होंने ही 'जंजीर' के लिए जया बच्चन (Jaya Bachchan) को ऑफर किए थे. 


तब स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद जया ने कहा था, इस फिल्म में उनके लिए तो कुछ खास नहीं है. सलीम (Salim Khan Movies) ने कहा, 'तब मैंने कहा कि हां इसमें कुछ नही हैं लेकिन यह फिल्म अमिताभ बच्चन का करियर पूरी तरह से बदलकर रख देगी.' 


अमिताभ ने नहीं निभाया मुश्किल दौर में साथ! 


सलीम खान (Salim Khan and Javed Akhtar) जावेद अख्तर की जोड़ी टूटने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan New Movies) कभी उनके संपर्क में नहीं रहे. सलीम ने कहा, 'यह जो रिश्ता रखने की जिम्मेदारी थी, वह उनपर थी. जब आप बड़े स्टार बन जाते हैं तो पुराने लोगों से मिलना-जुलना और रिश्ता रखना आपका फर्ज बनता है जो उन्होंने नहीं किया.' 


इस फिल्म से बनी सलीम-अमिताभ की जोड़ी! 


सलीम-जावेद (Salim Javed) के अलग होने के बाद सालों तक अमिताभ बच्चन (Amitabh and Salim Khan movies) ने सलीम खान के साथ काम नहीं किया था. फिल्म 1989 में आई फिल्म 'तूफान' के लिए सलीम और अमिताभ एक साथ आए. सलीम खान ने कहा, 'वह बेहद प्रोफेशनल थे लेकिन कभी अच्छे दोस्त नहीं रहे.' सलीम ने कहा, 'मैंने भी कभी नहीं कि मैं उनका अच्छा दोस्त हूं या हमारी दोस्ती बड़ी थी. यह उनका स्वभाव है जो सिर्फ मेरे साथ है ऐसा नहीं है, वह किसी को भी अपने करीब नहीं आने देते हैं. उन्होंने प्रोफेशनली काम किया, बहुत अच्छी तरह से काम किया.'  


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं