महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी को मिली करारी हार, तो कंगना रनौत ने उड़ाई खिल्ली, बोलीं- ये दैत्य...
Advertisement
trendingNow12529479

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी को मिली करारी हार, तो कंगना रनौत ने उड़ाई खिल्ली, बोलीं- ये दैत्य...

महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है. बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना ने विपक्षियों को दैत्य तक कह दिया. वहीं उद्धव ठाकरे की हार पर तंज कसते हुए कहा कि जो महिलाओं का अपमान करते हैं वो कभी नहीं जीतते. 

 

कंगना रनौत और उद्धव ठाकरे

Maharashtra Election Result 2024: जहां एक ओर स्वरा भास्कर पति फहाद अहमद की हार से भड़क गई हैं तो वहीं बीजेपी सांसद कंगना रनौत काफी खुश हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महायुति गठबंधन से महा विकास आघाडी (एमवीए) को करारी शिकस्त मिलने के बाद बवाल मचाने वाला बयान दिया है. कंगना ने विपक्षी गठबंधन को दैत्य तक कह दिया. इसके साथ ही कहा कि महिलाओं का अपमान करने के कारण उसे यह हश्र झेलना पड़ा.

समझ गए कौन देवता और कौन दैत्य?
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा- 'मुझे उद्धव ठाकरे की ऐसी बुरी हार की उम्मीद थी. हम पहचान सकते हैं कि कौन 'देवता' है और कौन 'दैत्य' है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं या उनके कल्याण के लिए काम करते हैं.' 

 

कपिल के शो में आते ही भांजे कृष्णा को 'गधा' कह गए गोविंदा, शिल्पा शेट्टी ने पूछा- सुनीता नहीं तो किसने मारी गोली?

 

कंगना के बंगले पर चला दिया था बुलडोजर
कंगना और उस वक्त के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में कड़वाहट भरी झड़प. जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था. मंडी से लोकसभा सदस्य रनौत ने कहा कि उनका भी वही हश्र हुआ जो 'दैत्य' का हुआ था. जो लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते, वे कभी नहीं जीत सकते. उन्होंने मेरा घर तोड़ दिया और मेरे साथ गाली-गलौज की. 

 

 

पुलिस से लगता है डर
अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें 'मूवी माफिया' से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी. आपको बता दें, बीजेपी की नीत महायुति ने 24 नवंबर को महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी. जबकि कांग्रेस नीत एमवीए का सत्ता हासिल करने का सपना टूट गया और विपक्षी गठबंधन सिर्फ 46 सीटें हासिल कीं.  

 

 

इनपुट- एजेंसी

 

Latest News in Hindi Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal 
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​ 

Trending news