Don Movie: 44 साल पहले इस फिल्म को देखने के लिए थियेटर में उमड़ा था जनसैलाब, एडवांस बुकिंग के लिए मीलों लंबी लगी थी लाइन
Amitabh Bachchan Don: अमिताभ बच्चन की 1978 में रिलीज हुई डॉन जबरदस्त हिट रही थी. इस फिल्म को देखने के लिए लोगों के बीच इतनी मारामारी थी कि एडवास बुकिंग के लिए थियेटर के बाहर मीलों लंबी लाइन लगती थी.
Don Movie Completes 44 Years: बाहुबली से भूल भुलैया 2 तक रिलीज हुई इन फिल्मों को लेकर जो रिस्पॉन्स देखने को मिला उससे हर कोई वाकिफ है. थियेटर में रिलीज हुई भूल भुलैया 2 को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. कुछ फिल्में रिलीज होने के बाद छा जाती हैं तो कुछ फिल्में रिलीज होने से पहले ही धूम मचाना शुरू कर देती है जिससे इनकी एडवांस बुकिंग ही हाउसफुल हो जाती है. आरआरआर और केजीएफ को लेकर कुछ ऐसी ही दीवानगी देखने को मिली थी. लेकिन एक फिल्म और है जिसने 44 साल पहले लोगों को इस कदर दीवाना बनाया कि एडवांस टिकट बुकिंग के लिए मीलों तक लाइन लगी थी. हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सुपरहिट फिल्म डॉन (Don) की.
डॉन की रिलीज को हुए 44 साल
साल 1978 ये वो साल था जब हिंदी सिनेमा का पॉपुलर हीरो अमिताभ बच्चन खलनायक बनकर स्क्रीन पर उतरा. एक डॉन के रोल में अमिताभ बच्चन को देखना यूं तो ऑडियंस के लिए हैरान करने वाला था. ये निर्माता, निर्देशक दोनों के लिए बड़ा जुआ था लेकिन उन्होने ये जुआ खेला और वो इसमें कामयाब भी हुए. अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में इतना पसंद किया गया कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए ऐसा हाल था जो तस्वीर में दिख रहा है. मीलों लंबी लाइनें सिर्फ एक टिकट पाने के लिए. ये फिल्म अमिताभ के करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई और वो रातों रात स्टार से सुपरस्टार बन गए.
इसी साल दी 5 ब्लॉकबस्टर हिट
सबसे बड़ी बात थी कि डॉन के अलावा अमिताभ बच्चन ने इसी साल 5 बैक टू बैक सुपरहिट फिल्म दी. डॉन के बाद कसमें वादे, त्रिशूल, मुकद्दर का सिकंदर, गंगा की सौगंध रिलीज हुई. ये सभी फिल्में अमिताभ के करियर में मील का पत्थर साबित हुईं. आज भी अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्मों की बात हो तो इनका नाम जरूर आता है.
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक