नई दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर बहुत सी चीजें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हैं लेकिन हाल ही में किए गए उनके ट्वीट में वह ट्विटर से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आए. बिग बी ने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि ट्विटर ने उनके फॉलोअर्स घटा दिए हैं. बता दें, हाल ही में सामने आईं रिपोर्ट्स की माने तो बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के फॉलोअर्स बढ़ गए हैं और अब शाहरुख खान के ट्विटर पर 3,29,33,940 फॉलोअर्स हैं. वहीं अमिताभ बच्चन के फॉलोअर्स  3,28,97,991 हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमिताभ बच्चन के फॉलोअर्स शाहरुख खान के फॉलोअर्स के थोड़े ही कम हैं लेकिन अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर आरोप लगाते हुए ट्विटर छोड़ने की भी धमकी दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ट्विटर आपने मरे फॉलोअर्स को घटाया है? यह मजाक लग रहा है... अब अलविदा लेने का वक्त है... अभी तक के सफर के लिए शुक्रिया... हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कई दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का भी जिक्र किया और लिखा, इस समुद्र में और भी कई सारी मछलियां हैं और इससे कई ज्यादा रोचक हैं. 



बता दें, अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों से लेकर कई चीजें शेयर करते हैं. वहीं अगर शाहरुख खान की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं लेकिन फिर भी उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्विटर बिग बी के इस ट्वीट पर क्या प्रतिक्रिया देता है और किस तरह से उन्हें इस प्लैटफॉर्म को छोड़ने से रोकता है. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें