'अब तो हंस ले भाई, नया साल है..' फैमिली छोड़ आर्यन ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग मनाया न्यू ईयर; VIDEO देख यूजर्स का आया रिएक्शन
Advertisement
trendingNow12583298

'अब तो हंस ले भाई, नया साल है..' फैमिली छोड़ आर्यन ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग मनाया न्यू ईयर; VIDEO देख यूजर्स का आया रिएक्शन

Aryan Khan: शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आर्यन ने नए साल का जश्न काफी शानदार तरीके से मनाया है, लेकिन किसके साथ चलिए बताते हैं. 

Aryan Khan New Year Celebration

Aryan Khan New Year Celebration: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आर्यन खान किसी न किसी वजब से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में वो अपने पहले प्रोजेक्ट 'स्टार्डम' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. उनका नाम काफी समय से ब्राजीलियन मॉडल-एक्ट्रेस लारिसा बोनेसी के साथ जुड़ रहा है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इसकी कोई पुष्टि नहीं की है.  

आर्यन और लारिसा को अक्सर एक साथ पार्टियों और हैंगआउट करते हुए देखा गया है. हाल ही में दोनों ने न्यू ईयर भी साथ में सेलिब्रेट किया. ये पार्टी आर्यन के ब्रांड द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें दोनों को पार्टी के बाद साथ निकलते हुए देखा गया. पार्टी के दौरान आर्यन खान पहले सिक्योरिटी के साथ बाहर निकले और अपनी गाड़ी में बैठ गए. थोड़ी देर बाद लारिसा बोनेसी भी बाहर आईं और अपनी कार में चली गईं. इस दौरान आर्यन का रुख हमेशा की तरह गंभीर रहा. 

यूजर्स ने खूब किया ट्रोल 

जिसको लेकर यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में उन्होंने पैपराजी को घूरकर देखा और फिर चेहरा नीचे कर लिया. इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि उन्हें हंसना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, 'भाई, हंस तो ले. नया साल है'. इस तरह के कई कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे. लारिसा बोनेसी ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्हें आर्यन खान के कई इवेंट्स में देखा गया है. पार्टी में एमसी स्टैन और अदा मलिक सहित कई अन्य सेलेब्रिटी भी मौजूद थे. 

कृति सेनन ने बॉयफ्रेंड को दिया धोखा! नेटिजन ने लगाया इल्जाम; बोला- 'वो रईस इंसान...'

लारिसा से साथ जुड़ रहा नाम 

लारिसा अपने स्टनिंग लुक के चलते चर्चा में रहती हैं. हालांकि, आर्यन और लारिसा ने अपने रिलेशनशिप को लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके साथ में देखे जाने की वजह से अफवाहें बनी हुई हैं. आर्यन फिलहाल अपनी वेब सीरीज 'स्टारडम' को लेकर बिजी हैं, जो इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये सीरीज फिल्म इंडस्ट्री के बैकग्राउंड पर आधारित है. गौरी खान इस प्रोजेक्ट की प्रोड्यूसर हैं, जबकि आर्यन ने इसे लिखा है. जिसको लेकर सभी काफी उत्साहित हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by D'YAVOL X (@dyavol.x)

आर्यन की वेब सीरीज 'स्टारडम' 

इस सीरीज में शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर और बॉबी देओल जैसे सितारे कैमियो रोल में नजर आएंगे. 'स्टारडम' की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है, और यह आर्यन के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. वे इस पर लंबे समय से काम कर रहे हैं. आर्यन अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर खासा उत्साहित हैं और इसे दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं. उनके फैंस को इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news