नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमिताभ बच्‍चन नानावटी अस्पताल के डॉक्टर्स की तारीफ की थी, अब उनका ये पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


नानावती हॉस्पिटल में कोरोना वायरस का इलाज करवा रहे अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन डॉस्टर्स की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे ताजा वीडियो बताकर शेयर कर रहे हैं लेकिन हम आपको बता दें कि यह अमिताभ बच्चन का कुछ दिनों पहले का वीडियो है. लेकिन इसमें वह काफी विनम्र भाव में डॉक्टर्स और मेडकल स्टाफ की तारीफ कर रहे हैं. 



वीडियो में बिग बी कह रहे हैं. 'नमस्कार मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं. इस वीडियो में मैं नानवती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ के बारे में बात करना चाहता हूं जो कि इन दिनों बहुत बड़ी बीमारी से लड़ रहे हैं. हाल ही में मैंने ट्विटर पर एक पोस्ट देखी थी जिसमें बताया गया था कि मंदिरों पर इस समय ताला क्यों लगा हुआ है. कोरोना वायरस आउटब्रेक के बीच मंदिर बंद हैं क्योंकि भगवान तो सफेद कोट पहनकर लोगों का इलाज कर रहे हैं. डॉक्टर्स नर्स और हॉस्पिटल का बाकी स्टाफ भगवान से जरा भी कम नहीं है. मैं हाथ जोड़कर आप सभी के काम की सराहना करता हूं. अगर आप सब लोग नहीं होते तो पता नहीं इंसानियत का क्या होता.' 


आपको बता दें कि कुछ देर पहले ही इस मामले में नानावती अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा है कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन की सेहत अभी स्थिर है और दोनों को अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है और दोनों ठीक हैं. 


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें